देश में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में, देश मे आंकड़ा पहुंचा 28000 के पार
आज पूरा देश कोरोना संकट से लड़ रहा है, लेकिन कुछ शहर ऐसे है जहां पर कोरोना ने अपना आतंक मचा रखा है । आज हम देखते की देश के मुख्य कुछ राज्य जहां कोरोना का संक्रमण अधिक है और इन राज्यो में किन शहरों में कोरोना का खतरा अधिक है। देश मे अब तक 28125 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है और इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 8068 कोरोना संक्रमित मिले है, महाराष्ट्र में अकेले मुम्बई में 5407 संक्रमित केस मिले है इसके बाद पूना मैं 1053 संक्रमित मिले है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात में 3301 पॉजिटिव मरीज मिले है जिसमे अहमदाबाद में 2181 और सूरत में 526 संक्रमित मिले है। दिल्ली में 2918 कोरोना संक्रमित मिल चुके है, राजस्थान में 2234 में से जयपुर में 827 और जोधपुर में 370 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है, मध्य प्रदेश में 2090 संक्रमितों में से इंदौर में 1176 और भोपाल में 415 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है, तमिलनाडु में 1885 संक्रमितों में से चेन्नई में 528 और कोयम्बटूर में 141 संक्रमित मिल चुके है, उत्तर प्रदेश में 1873 संक्रमितों में से आगरा में 372 और लखनऊ में 194 संक्रमित मरीज मिल चुके है।
देश मे अब तक कोरोना संक्रमण से 887 लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें से 342 महाराष्ट्र के है। ये आँकड़े covid19india.org के अनुसार है।