बिग ब्रेकिंग – राजस्थान में 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी
कोरोना काल में बच्चों के लिए बंद चल रहे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग खुलने का रास्ता साफ हो गया है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासारा ने कैबिनेट की बैठक के बाद ट्वीट करके 2 अगस्त से स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में स्कूल, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में कक्षाएं शुरू करने का फैसला किया गया। कॉलेज खोलने की तारीख बाद में तय होगी। कोराना की दूसरी लहर के बाद से मार्च से ही स्कूल, कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बंद हैं। मंत्रिपरिषद की बैठक में स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में कक्षाएं शुरू करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। मंत्रिपरिषद ने स्कूल, कोलेज खोलने पर एक्सपर्ट की राय जानी। कोरोना कोर ग्रुप के एक्सपर्ट्स ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाया। मंत्रिपरिषद में यह सहमति बनी कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना और सभी सावधानियों को बरतते हुए शिक्षण संस्थाओं को खोला जाए।
https://twitter.com/GovindDotasra/status/1418227532004880386?s=19
अलग से एसओपी जारी होगी
स्कूल, कॉलेज और कोचिंग खोलने के लिए अलग से एसओपी जारी की जाएगी। गृह विभाग जल्द एसओपी जारी करेगा। शिक्षा विभाग ने 6 से 12 वीं कक्षा तक में बच्चों को स्कूल बुलाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस पर आपत्ति् की थी। शिक्षा विभाग ने इससे पहले कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को स्कूल बुलाने का प्रस्ताव भी दिया था।
स्कूल, कॉलेज और कोचिंग खोलने के लिए अलग से एसओपी जारी की जाएगी। गृह विभाग जल्द एसओपी जारी करेगा। शिक्षा विभाग ने 6 से 12 वीं कक्षा तक में बच्चों को स्कूल बुलाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस पर आपत्ति् की थी। शिक्षा विभाग ने इससे पहले कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को स्कूल बुलाने का प्रस्ताव भी दिया था।