मुम्बई में बड़ा हादसा – बारिश से दीवार गिरने से 14 की मौत, बारिश में मचाया तांडव
मुंबई के नगर प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है और बारिश के कारण चैम्बूर और विक्रोली में दीवार गिरने के हादसों में 14 लोगों के मौत हो चुकी है। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ लोग अभी तक मलवे के नीचे दबे हुए हैं। बचे हुए लोगों को सुरक्षित बचाने का काम चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि असुरक्षित स्थानों पर माफिया और स्थानीय प्रशासन के वजह से अवैध झुग्गियां बसाई जाती रहती हैं, जिसका नतीजा इस तरह का ये हादसा होता है। मलवे को हटाने और दबे हुए लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
मुंबई में बीती रात से ही भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से चारों तरफ जलसैलाब सा नजारा देखने को मिल रहा है।
यह खबर भी पढ़े – संडे रेसिपी 1- चटपटा मसालेदार गुजराती घुघरा घर पर बनाएं चंद मिनटों में
सड़कों-गलियों से लेकर रेलवे ट्रैकों पर जलजमाव है और घुटनों तक पानी भर आया है। मूसलाधार बारिश की वजह से मुंबई के हनुमान नगर से लेकर कांदीवली इलाके में लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है। सुबह-सुबह मुंबई वालों को जलसैलाब की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रातभर में जलजमाव हो गया। गांधी मार्केट इलाके में भी भयंकर जलभराव दिखा, जिससे गाड़ियों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। वहीं, मुंबई के सियोन रेलवे स्टेशन का रेलवे ट्रैक पूरी तरह से पानी से भर गया है। सियोन इलाके में मुख्य मार्ग पर कमर तक पानी भर आया है। बारिश की पानी की वजह से आज सुबह लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। माना जा रहा है कि मुंबई में आज भी बारिश जारी रहेगी।