श्रीडूंगरगढ़ – ड्रेनेज चैंबर की सफाई को उतरे श्रमिक हुए बेहोश, पढ़े पूरी खबर
श्रीडूंगरगढ़ में ड्रेनेज नालों, चेम्बर में बनने वाली जहरीली गैस से किसी की जान पर बन आती है। ऐसा ही एक बकाया आज श्रीडूंगरगढ़ के गौरव पथ पर हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के गौरव पथ पर ड्रेनेज चैम्बर की सफाई करने उतरे सन्नी और चंदू चैम्बर के अंदर बेहोश हो गए । इनको तुरन्त आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों द्वारा श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद इनको होश में लाया गया। और बीकानेर के लिए रैफर किया गया।
गौरतलब है कि ड्रेनेज और चैम्बर की सफाई मशीनों के बजाय श्रमिको द्वारा करवाई जाती है। और इन चैम्बर से निकलने वाली जहरीली गैस किसी के लिए भी घातक बन सकती है। लेकिन इस और किसी का ध्यान नही जाता। वरना इस प्रकार की घटना नही होती।