♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पति ने ससुराल जाने से रोका तो ससुराल वालों ने ठोका, मुकदमा दर्ज

बारहगुवाड़ में हुआ हंगामा, पत्‍नी को पीहर जाने पर टोका  तो पत्‍नी व ससुरालवालों ने पति रमेश को पीटा, नयाशहर थाना पुलिस ने बारहगुवाड़ क्षेत्र में महादेव मंदिर के पीछे के एक घर में घुसकर एक व्‍यक्ति की थाप मुक्‍कों से पिटाई करने के आरोप में पीडित व्‍यक्ति की पत्‍नी, ससुर, साले व साली के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अदालती इस्‍तगासे से शुक्रवार को दर्ज इस मामले में बारहगुवाड निवासी रमेश ओझा पुत्र देवकिशन ओझा ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया है कि गत माह 9 मई को उसने जब अपनी पत्‍नी को पीहर जाने से रोका तो नाराज पत्‍नी ने फोन कर पीहर वालों को बुलवाया और पत्‍नी पूजा ओझा, बारहगुवाड में ही छंगाणियों की गली के निवासी ससुर उमाशंकर छंगाणी पुत्र सत्‍यनारायण छंगाणी, साला नवरत्‍न छंगाणी पुत्र उमाशंकर छंगाणी तथा साली पूनम पुत्री उमाशंकर छंगाणी ने उसके घर में घुसकर गंदी गालियां निकाली व उसे थाप मुक्‍कों से पीटा।
परिवादी ने बताया कि ससुराल वालों ने हाथ पैर जबरदस्ती पकड़ कर घर में रखी दवाईयों में से 15-20 गोलियां पानी में मिलाकर पीला दीं। तबीयत बिगड़ी और बेहोश होने लगा तो घर से उठाकर बाहर चौंकी पर फेंक दिया
न्‍यायालय एसीजेएम नंबर एक कोर्ट में दी अपनी रिपोर्ट में भी बताया है कि उसकी शादी एक फरवरी 2017 को छंगाणियों की गली निवासी पूजा पुत्री उमाशंकर छंगाणी के साथ हुई।  परिवादी के अनुसार पूजा शादी के बाद से ही पत्‍नी पूजा उसे व उसके माता पिता को छोटी छोटी बात को लेकर तंग परेशान करती रही है।
पूजा हिंसक होकर परिवादी से बेवजह झगडा करती है। बड़ों की समझाइश का भी पूजा पर कोई असर नहीं हुआ। परिवादी के अनुसार पत्‍नी पूजा के इसी व्‍यवहार के कारण उसके माता पिता केसरीसिंह पुरा में अलग से निवास करने लगे हैं। परिवादी ने बताया कि पूजा आये दिन अपने पीहर जाती रहती है। 9 मई को पूजा ने पीहर जाने की जिद की।
तब पूजा से कहा कि थोडे दिन पहले ही तुम्‍हे दवा दिलाई है। अपना बच्‍चा गिरिराज भी अभी छोटा है। स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान रखते हुए बार बार बाहर निकलने से मना किया। इस पर पूजा भयंकर नाराज हो गई। पीहर वालों को फोन करके बुला लिया। थेाडी देर बाद ससुर उमाशंकर, साला नवरत्‍न साली पूनम हल्‍ला करते हुए परिवादी के घर में घुस गए। परिवादी को गंदी गालिया निकाली। मना किया तो उमाशंकर व सभी ने परिवादी से थापमुक्‍कों से पीटा। थानाधिकारी ने बताया कि मामला धारा 451, 323, 314, 506, 34 भादंसं के तहत दर्ज कर जांच एएसआई वेदपाल द्वारा की जा रही है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000