कोरोना में मदद- कन्हैयालाल जैन द्वारा 55 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेंट, कल पहुंचेंगे
मोमासर में कोरोना संकट दूर करने के लिए व मरीजों की ऑक्सीजन की तकलीफ मिटाने के लिए समाजसेवी सक्रिय हो गए है। मोमासर निवासी और दिल्ली प्रवासी कन्हैयालाल जैन (पटावरी) ने मोमासर ग्राम पंचायत को 55 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर देने का फैसला किया है। उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि इनमें से 27 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर श्री डूंगरगढ उपखण्ड की 27 अलग अलग पंचायतों में एंव 5 कंस्ट्रेटर श्री डूंगरगढ चिकित्सालय में, 5 कंस्ट्रेटर श्री डूंगरगढ नगर विकास परिषद में दिए जाएंगे। शेष 18 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मोमासर में रहेंगे। जो गांव में जरूरत पड़ने पर काम आएंगे।
इसके अलावा 10 हजार मास्क, थर्मल स्कैनिंग मशीन, ऑक्सिमिटर, आयुवैदिक काढ़े के डिब्बे, ग्लव्स भी कन्हैयालाल जैन द्वारा मोमासर भेजा जा रहा है।
सभी सामान लेने के लिए मोमासर से एक गाड़ी दिल्ली के लिए उपखण्ड अधिकारी की अनुमति के बाद रवाना हो चुकी है। सभी सामान सोमवार को वितरित किया जाएगा।
इसके अलावा पटावरी द्वारा दो गाड़ियां भी लगाई गई है, जिनमे एक गाड़ी चिकित्सालय में एंव दूसरी गाड़ी गम्भीर मरीज को बीकानेर ले जाने के लिये लगा रखी है।
उपसरपंच जुगराज संचेती ने बताया कि पिछले वर्ष भी कोरोना काल मे कन्हैयालाल जैन द्वारा जरूरतमंद लोगों को 5000 राशन कीट का वितरण किया गया था।
उपसरपंच ने बताया कि यहां सबसे बड़ी बात ये है कि पटवारी ने खुद चला कर सम्पर्क किया और हालात की जानकारी लेने के बाद ये सामान भेजने की बात कही।