प्रदेश वासियों के लिए खुश खबरी पहली बार मारवाडी़ भाषा में योग
अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव व उत्तर भारत जोन प्रभारी राजस्थान योगगुरु ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया लम्बें समय से ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े बड़े बुजुर्गो की डिमांड आ रही थी ओर योग की बढती लोक प्रियता व हजारों वर्षो पुरानी ऋषि मुनियों की श्रेष्ठ योग चिकित्सा पद्धति जो असाध्य से असाध्य रोगों से पीड़ित व्यक्तियों का ईलाज बिना किसी साईडीफेक्ट के शत प्रतिशत सम्भव है।
व्यक्ति अपना जीवन सौ सालों तक तनावमुक्त व रोगमुक्त होकर जीवन जी सकता है। इसलिए प्रदेश वासियों के लिए खुश खबरी ” मारवाडी़ योगगुरू ओम कालवा ” यूट्यूब चैनल व फेसबुक पेज लांच किया गया योगगुरू ओम कालवा व सहयोगी शिक्षक राकेश परिहार द्वारा निःशुल्क ऑनलाइन एवं विडियो अपलोड कर प्रदेश वासियों को अब पहली बार मारवाडी़ भाषा में योगाभ्यास करने का अवसर मिलेगा। कालवा ने अपना जीवन योग सेवा में समर्पित कर चुके व पिछले 15 सालों से लगातार निःशुल्क योग शिविरों के माध्यम से लाखों लोगों को स्वास्थ्य प्रदान करने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। कालवा अब राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रिय स्तर पर बहुत ही अच्छी पहचान बना चुके हैं।