मोमासर – पति ने की पत्नी की हथोड़े से पीट पीट कर की हत्या
श्री डूंगरगढ के मोमासर गाँव में एक पति ने अपनी पत्नी की हथोड़े से पीट कर हत्या कर दी। पति ने अपनी पत्नी को इतनी बेरहमी में पीटा की उसकी मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमासर निवासी इंद्रा की उसके पति छोटूराम वाल्मीकि ने हथोड़े से पीट पीटकर हत्या कर दी। जिसकी जानकारी उसके बेटे ने पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर श्री डूंगरगढ धनाधिकारी वेदपाल शिवराण मौके पर पहुंचे को शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
वहीं आरोपी को राउंडअप कर घटना के कारणों को जानने का प्रयास किया जा रहा है।