हर कक्षा के लिए तय किए गए साप्ताहिक कालांश, शिक्षा निदेशक ने दिए निर्देश
बीकानेर- स्कूलों में प्रार्थना सभा कराने एवं खेलकूद की गतिविधियां का संचालन करने वाले शारीरिक शिक्षक अब दोहरी भूमिका निभाएंगे। गत शिक्षा सत्र में अलग से योग शिक्षक रखे गए थे, लेकिन इस बार स्कूलों के शारीरिक शिक्षकों के कंधों पर ही योग एवं प्राणायाम कराने की जिम्मेदारी सौंप दी गई है साथ ही उन्हें अलग-अलग कक्षावार कालांश लेने के लिए भी समय तय कर दिया गया है शारीरिक शिक्षकों का मुख्य दायित्व विद्यार्थियों के खेलों और व्यायाम का प्रशिक्षण देना, विद्यार्थियों को खेल नियमों, तकनीक और रणनीतियों के बारे में अवगत कराना है साथ ही विद्यार्थियों के शारीरिक कौशल, फिटनेस स्तर और खेल प्रदर्शन का नियमित मूल्यांकन करना और उनकी प्रगति पर नजर रखना है अनेक तरह की खेलकूद गतिविधियां आयोजित कराना भी उनकी जिम्मेदारी में शामिल है
अब दोहरी भूमिका
स्कूलों में शारीरिक शिक्षक विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को योग एवं योग से संबंधित अन्य गतिविधियां भी आयोजित कराएंगे इसमें सूर्य नमस्कार, प्राणायाम तथा ध्यान आदि गतिविधियां शामिल हैं कक्षा एक से पांच तक 6 कालांश लेंगे ये कालांश प्रति सप्ताह और प्रति कक्षा लिए जाएंगे कक्षा 6 से 8 तक के लिए चार कालांश प्रति सप्ताह प्रति कक्षा लेंगे इसी तरह कक्षा 9 से 12 तक दो कालांश प्रति सप्ताह प्रति कक्षा लिए लेंगे इन कक्षाओं में योग एवं सूर्य नमस्कार जैसी सैद्धांतिक जानकारी देंगे



















