लावारिस हालत मे गाड़ी मिली मालिक अभी भी लापता, ढूंढने में लगी पुलिस,लावारिस हालत में बीहड़ में मिली कार,वारदात की आशंका।
फतेहपुर। कस्बे के जयपुर बीकानेर हाईवे पर शहर से 3 किलोमीटर बाहर हाईवे पर बने ऐतिहासिक पानी के जोहड़े के पीछे गुरुवार देर शाम लावारिस हालत में संदिग्ध अवस्था में एक कार मिली कोतवाली थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 6:30 बजे थाने पर फोन के माध्यम से सूचना मिली कि बीहड़ में बने पानी के जोहड़े के पीछे एक लावारिस कार खड़ी है जिसपर कोतवाली पुलिस मय स्टाफ मौके पर पहुंची तो पाया की लावारिस हालत में कार खड़ी है कार का एक साइड का शीशा टूटा हुआ था कार के बाहर लैपटॉप का बैग जरूरी कागजात सहित बिखरे पड़े थे एक व्यक्ति के पांव के दोनों जूते इधर-उधर पड़े हुए थे तथा चालक का मोबाइल भी कार में था लेकिन आसपास तलाश किया तो वहां कोई व्यक्ति नहीं मिला जिसपर पुलिस सेंटरों कार को थाने लेकर आ गई जिसके बाद मोबाइल के माध्यम से इसकी सूचना कार चालक के घर वालों को दी।
गाड़ी चालक की हुई पहचान।
पुलिस।
पुलिस ने जब गाड़ी चालक की जानकारी जुटाई तो पता चला की गाड़ी चालक सुनील कुमार उम्र 28 साल पुत्र बहादुर सिंह निवासी गांव लाखनी रिंगस का रहने वाला है तो 2 जुलाई को अपने घर से निकला था।
2 जुलाई को घर वालों से हुई थी आखिरी बार बात।
घरवालों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार 2 जुलाई को घर पर यह कहकर निकला था कि मैं फतेहपुर नगर परिषद किसी लोन की फाइल के सिलसिले में जा रहा हूं जिसके बाद 2 जुलाई को रात्रि 8:00 बजे के आसपास आखिरी बार घर वालों की सुनील कुमार से बात हुई थी।
ठेकेदारी और फाइनेंस का काम करता था सुनील।
घर वालों ने बताया कि सुनील कुमार नगर पालिका में टेंडर लेकर ठेकेदारी का काम किया करता था इसके अलावा वह लोन देने का भी कार्य करता था जो ज्यादातर नगर पालिका के ही कर्मचारियों को लोन दिलाया करता था उसी के सिलसिले में फतेहपुर आया हुआ था।



















