सिरोही: राज्य सरकार की ओर से उचित मूल्य की दुकानों में अब अन्नपूर्णा भंडार शुरू करने की तैयारी की जा रही है. नागरिक आपूर्ति निगम सिरोही के प्रबंधक मुरली मनोहर मीणा ने बताया कि सिरोही जिले में 89 स्थानों पर अन्नपूर्णा भंडार शुरू करने का लक्ष्य है. यह लक्ष्य रसद विभाग दिसंबर माह तक पूरा किया जाएगा. इन अन्नपूर्णा भंडारों पर राशन के गेंहू के अलावा कई तरह का सामान भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकेगा.
इसके लिए अब तक 43 राशन डीलरों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. वहीं विभाग की ओर से इस योजना के लिए राज्य स्तर पर टेंडर आमंत्रित किए गए हैं. वर्तमान में जिले में 429 राशन की दुकानें है. रजिस्ट्रेशन करवा रहे राशन डीलरों को 2500 रुपए जमा करवाकर अन्नपूर्णा भंडार खोल सकते हैं.
किराना और पशु आहार की भी होगी बिक्री
सरकार की इस योजना में अन्नपूर्णा भंडार में आमजन के लिए किराणा के सामान के साथ कैटल फीड भी उपलब्ध कराए जाएगा. उचित मूल्य की दुकान के साथ अन्नपूर्णा भंडार खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले राशन डीलरों को नाबार्ड की ओर से 2 लाख रुपए का बिना ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि डीलर को अन्नपूर्णा भंडार के संचालन में कोई दिक्कत ना हो.
दरें ज्यादा होने से होंगे दुबारा टेंडर
राज्य सरकार की ओर से रसद विभाग की उचित मूल्य की दुकानों पर अन्नपूर्णा भंडार खोलने का उद्देश्य आम उपभोक्ता को सस्ती दरों पर दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराना है. गांव स्तर पर शुरू हो रही इस योजना से आमजन को जरूरत का सामान कम दर पर मिल सकेगा. पूर्व में हुए टेंडर में आपूर्ति फर्मों की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री की दरें बाजार दरों से अधिक थी. इस वजह से राज्य सरकार की ओर से पुनः टेंडर प्रक्रिया की गई है. जिला स्तर से भी उत्पादनकर्ताओं, एग्रीगेटर्स से संपर्क कर ईओआई में आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.




















