जयपुर: राजस्थान में युवाओं के लिए लगातार सरकारी नौकरियों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्तियों का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें हजारों युवा अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं और लगातार परिक्षाएं दे रहे हैं और पढ़ाई में जुटे हैं, ऐसे ही राजस्थान में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में 10वीं पास युवाओं के लिए प्रयोगशाला परिचायक (लैब अटेंडेंट) के 54 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं जिसमें अभ्यर्थी 9 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें इन पदों में 48 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 6 पद अनुसूचित क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए हैं. अभ्यर्थी प्रयोगशाला परिचायक पद के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें इस भर्ती परिक्षा का में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों का एग्जाम और इंटरव्यू लिया जाएगा, जिसके बाद अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और फिर फ़ाइनल रूप से के सिलेक्शन होगा.
प्रयोगशाला परिचायक पद के लिए यह रहेगी पात्रता
आपको बता दें 54 पदों पर प्रयोगशाला परिचायक पद के लिए अभ्यर्थियों का 10वीं पास होना अनिवार्य हैं वहीं अभ्यर्थियों को सामान्य रूप से हिंदी और संस्कृति भाषा का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए, भर्ती परिक्षा में 18 साल से 40 साल तक की उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, वहीं आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को अतिरिक्त छूट दी जाएगी, भर्ती प्रक्रिया से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति देख सकते हैं. इस भर्ती परिक्षा में सलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को मैट्रिक्स लेवल 1 के आधार पर वेतन दिया जाएगी. साथ ही अभ्यर्थी को राजस्थान सरकार के नियम अनुसार 2 साल बतौर प्रोबेशनल काम करना होगा.
इसी साल होगी प्रयोगशाला परिचायक की परिक्षा
आपको बता दें राजस्थान में लगातार भर्ती परिक्षाओं की विज्ञप्ति जारी होने के बाद ही कुछ महिनों में लगातार सभी भर्तियों की एग्जाम आयोजित करवाई जा रही हैं ऐसे ही प्रयोगशाला परिचायक के लिए भी बोर्ड इसी साल एग्जाम का आयोजन करेगा, आपको बता दें इस भर्ती परिक्षा में आवेदन करने के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग फीस रखी गई हैं जिसमें सामान्य वर्ग के लिए अभ्यर्थियों के लिए फीस 600 रूपए, सामान्य वर्ग क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी को 600 रुपए रखी गई हैं. इसके अलावा राजस्थान के विशेष योग्यजन और नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 400 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया हैं.



















