Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

राजस्थान में भारी बारिश से बिगड़े हालात, 12 मौत:कोटा-पाली में स्कूल बंद, आज 13 जिलों में चेतावनी, जयपुर में रातभर बरसात

राजस्थान में भारी बारिश से बाढ़ के हालात हो गए हैं। बरसात के कारण हुए अलग-अलग हादसों में 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को भी 13 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है।

इनमें 3 जिलों में रेड अलर्ट है। कोटा-पाली में आज स्कूलों की छुट्‌टी रहेगी। जयपुर सोमवार शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर आज सुबह भी जारी है।

Advertisement Box

करीब 12 घंटे से हो रही बरसात के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। निचले इलाकों की कॉलोनियों में पानी भरने से लोगों को परेशानी हो रही है।

वहीं, सोमवार को कोटा, चित्तौड़गढ़, टोंक, पाली समेत कई जिलों में 7 इंच तक पानी बरसा। कोटा में कई निचले इलाके पानी में डूब गए और बस्तियों में बने घरों में पानी भर गया।

यहां करीब 10 हजार लोग फंसे हैं। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अब तक सामान्य से 102 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है।

चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर आ गए। धावतकला गांव में 2 साल के बच्चे समेत एक परिवार के 8 लोग खेत में फंस गए, जिनको SDRF की टीम ने रेस्क्यू किया।

*बारिश बनी जानलेवा, 12 की जान गई*

बारिश के बीच डूबने, बिजली गिरने, बिल्डिंग गिरने और करंट लगने से चित्तौड़गढ़ में 4, प्रतापगढ़ में 3, चूरू में 2, कोटा में 1, भरतपुर में 1 और पाली में 1 यानि कुल 12 मौतें हुई है।

वहीं कोटा में चंबल नदी में 7 लोग बह गए। इनमें से 1 को बचा लिया, जबकि 6 लापता हैं। पाली में भारी बारिश से रेलवे लाइन के नीचे से मिट्टी बह गई, जिससे रेलों का संचालन प्रभावित हो गया।

चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ में सबसे ज्यादा 6.85 इंच बरसात
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात चित्तौड़गढ़ जिले के भैंसरोडगढ़ में 174MM दर्ज हुई। भीलवाड़ा के बिजौलिया में 172MM, टोंक के दूनी में 146MM, निवाई 104MM, उदयपुर के सायरा में 94MM, ऋषभदेव में 67MM, गंगानगर के मुकलावा में 97MM बारिश हुई।

इसके अलावा, अनूपगढ़ में 77MM, मिर्जेवाला में 75MM, राजसमंद शहर में 86MM, पाली में 76MM, नागौर के डेगाना में 85MM, कोटा के मंडाना में 111MM पानी बरसा। इनके अलावा अजमेर, बालोतरा, बूंदी, भरतपुर, जोधपुर, सवाई माधोपुर, सीकर जिलों के कई इलाकों में 1 से 2 इंच तक पानी बरसा।

*जयपुर में रातभर बारिश, जगह-जगह जलजमाव*

राजधानी जयपुर में बीते 12 घंटे से लगातार बरसात जारी है। कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। जिले में लगातार बरसात से तापमान में गिरावट आई है, लेकिन जगह-जगह पानी भरने से परेशानी भी बढ़ गई है। कई कॉलोनियों में रातभर बारिश के कारण सड़कें डूब गईं हैं और लोगों के घरों में पानी घुस रहा है।

सोमवार को भी रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होती रही। जयपुर में सबसे ज्यादा बरसात माधोराजपुरा में 52MM दर्ज हुई। दूदू में 37MM, फागी में 35MM, मौजमाबाद और किशनगढ़-रेनवाल में 25-25MM बरसात हुई। बरसात और बादल छाने के कारण जयपुर में अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

*कोटा में चंबल नदी में बहे 7 लोग, 1 को बचाया, 6 लापता*

कोटा में निमोदा हरिजी गांव में बीरज माताजी मंदिर के पास चंबल नदी में 7 लोग बह गए। बंशीलाल मेघवाल (40) निवासी निमोदा हरिजी, दीगोद को SDRF की टीम ने बचा लिया, जबकि 6 लोग अभी लापता हैं।

जिले के बंधा धर्मपुरा में पानी के तेज बहाव में एक युवती स्कूटी सहित बह गई। SDRF की टीम ने उसे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

कोटा में निमोदा हरिजी गांव में बीरज माताजी मंदिर के पास चंबल नदी में 7 लोग बह गए। 1 व्यक्ति का SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर लिया, जबकि 6 लोग अभी लापता हैं।

चित्तौड़गढ़ में झरने में डूबने से 3 युवकों की मौत, बच्चा नाले में बहा

चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाना क्षेत्र के निलिया महादेव के झरने में 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई। तीनों युवक चंदेरिया नर्सिंग कॉलेज में सेकेंड ईयर के छात्र थे और यहां पिकनिक मनाने आए थे। पुलिस को पहले 1 युवक के डूबने की सूचना मिली थी।

पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक बैग में 3 मोबाइल और 3 युवकों के कपड़े मिले तो 3 युवकों के डूबने का पता चला। रावतभाटा में बच्चे की नाले में बहने से मौत हो गई।

चित्तौड़गढ़ के बस्सी थाना क्षेत्र के निलिया महादेव के झरने में 3 युवकों की डूबने से मौत हो गई। तीनों युवक यहां पिकनिक मनाने आए थे।

*जोधपुर में कार डूबी, कई स्कूलों में छुट्‌टी*
जोधपुर शहर लगातार बारिश के कारण जोधपुर रेलवे स्टेशन परिसर में पानी भर गया। पटरी डूब गईं। जोधपुर के तिंवरी में मूसलाधार बारिश कॉलोनियों और सड़कों पर जलभराव हो गया।

केंद्रीय विद्यालय और कई प्राइवेट स्कूलों ने मैसेज भेजकर स्टूडेंट्स को घर पर रहने की सलाह दी। कैम्ब्रिज स्कूल के पास एक कार पानी में डूब गई।

लगातार बारिश से जोधपुर रेलवे स्टेशन परिसर में पानी भर गया। पटरी डूब गईं। यात्रियों को पानी में खड़े होकर टिकट लेने को मजबूर होना पड़ा।

*पाली में बाढ़ जैसे हालात, ट्रेनों का रूट बदला*
पाली शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। रामदेव रोड, मोची कॉलोनी के कई घरों में पानी घुस गया। 2 ट्रेनों का रूट बदला गया है। सेंट पॉल, वंदे मातरम सहित कई स्कूलों ने मैसेज के जरिए अभिभावकों को छुट्‌टी की सूचना दी।

पाली जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में बच्चों को स्कूल आने में परेशानी हो रही है, वहां के सरकारी स्कूलों में छुट्टी कर सकते हैं।

पाली के 72 फीट बालाजी पुड़िए के नीचे बोमादड़ा रोड पर एलएनटी द्वारा खोदी गई खाई में गिरी कार। लापरवाही से छोड़े गए निर्माण कार्य के कारण हुई दुर्घटना में ड्राइवर बाल-बाल बचा।

Best Service Providers Near You
भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। क्या सरकार को इस पर विचार करना चाहिए?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें