जयपुर. राजस्थान के हाड़ौती के बारां जिले के अंता विधानसभा सीट पर सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. यहां के विधायक रहे कंवरलाल मीणा को अयोग्य करार दिए जाने के बाद खाली हुई इस सीट पर अब जल्द ही उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवीन महाजन ने इस सीट के उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग (ECI) को औपचारिक सिफारिश भेज दी है. अब भारत निर्वाचन आयोग कभी भी उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है. सूबे की दोनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस उपचुनाव को लेकर पहले से ही एक्टिव मोड में है.
उपचुनाव के लिए सिफारिश भेजे जाने के बाद सूबे की चुनावी मशीनरी भी एक्टिव मोड में आ गई है. उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. सीईओ नवीन महाजन के मुताबिक उपचुनाव के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग को अनुशंसा भेज दी गई है. राज्य की मशीनरी चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार है. बस तारीख का इंतजार है. इसके साथ ही मतदाता सूची की समीक्षा, बूथ स्तर पर कर्मचारियों की तैनाती और लॉजिस्टिक्स की योजना पर भी काम शुरू कर दिया गया है.
विधायक कंवरलाल मीणा को तीन साल की सजा हुई है
अंता से पहले बीजेपी के कंवरलाल मीणा विधायक थे. लेकिन उनको बीते दिनों एक क्रिमीनल केस में तीन साल की सजा हो गई थी. हालांकि 20 साल पुराने इस मामले में उनको यह सजा पांच साल पहले साल 2020 में ही हो गई थी. लेकिन उन्होंने उसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी थी. उस याचिका पर बीते दिनों फैसला आ गया था. हाईकोई ने पूर्व में अधीनस्थ अदालत की ओर से दिए गए सजा के फैसले को बरकरार रखा था.




















