Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

रक्त जनित बीमारियों में स्टेम सेल थेरेपी एक उम्मीद -हेमेटोलॉजिस्ट डॉ राहुल भार्गव

विदिशा। रक्त विकार की जन्मजात /अनुवांशिक बीमारियों थैलेसीमिया , सिकल सेल एनीमिया और हीमोफीलिया जागरूकता सह जाँच एवं निदान शिविर  में फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट गुरुग्राम हरियाणा के ख्यातिनाम हेमेटोलॉजिस्ट डॉ राहुल  भार्गव ने बताया कि रक्त जनित बीमारियों को रोकना हमारा कर्तव्य है और शादी पूर्व प्रत्याशियों तथा गर्भ अवस्था और नवजात में खून की एचपीसीएल जांच अवश्य करवाना चाहिए ।
शिविर में एमपी हीमोफीलिया सोसाइटी भोपाल के सचिव डॉ आर के निगम ने आईसीएमआर द्वारा ईजाद की गई किट पॉइंट ऑफ़ केयर टेस्ट किट से हीमोफीलिया मरीजों की जांच कर शुभारंभ पूरी दुनिया में सर्व प्रथम इसी शिविर में किया जो सस्ता और सुलभ रूप से उपलब्ध हो सकेगा । शिविर के शुभारंभ में रक्त बीमारियों से पीड़ित बच्चों द्वारा और शंकास्पद मरीजों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष डीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करवाया गया । आईएपी की पूर्वप्रदेश अध्यक्ष एवं शिशु विभाग मेडिकल कॉलेज की प्रमुख डॉ नीति अग्रवाल ने बताया कि यह बीमारियां हमारे देश बहुतायत में हो रही हमारे देश की सरकार ने थैलेसीमिया को 2035 , और सिकल सेल की बीमारी को 2047 तक जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया है हमे सभी को जागरूक होकर सहयोग करने की आवश्यकता है । मेडिकल कॉलेज सुपरिंटेंडेंट डॉ सुनील नंदेश्वर ने बताया कि आयोजकों ने पीड़ित बच्चों के लिए बहुत अच्छा कार्य किया पूरी टीम बधाई की पात्र है ।
सीएमएचओ डॉ योगेश तिवारी ने कहा कि रक्त से पीड़ित बीमारियों के मरीजों के लिए हम हमेश कृत सकंकल्पित रहेंगे । एमपी आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष एवं आईएपी के विदिशा अध्यक्ष डॉ एम के जैन ने शिविर में मुख्य सहयोग के लिए डॉ राहुल भार्गव , डॉ अरुण दानेबा, डॉ वि कि भारद्वाज , डॉ आर के निगम , डॉ रजनी चौधरी , डॉ वर्षा राम पुरी आयोजको फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट गुरुग्राम हरियाणा , ग्लोबल इंटीग्रेटेड फाउंडेशन फॉर थैलेसीमिया  के डॉ मदन चावला फरीदाबाद , हीमोफीलिया सोसाइटी भोपाल के डॉ वी के भारद्वाज डॉ आर के निगम, डॉ रजनी चौधरी , डॉ वर्षा रामपुरी , एमपी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अरविंद जैन , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस एम सिरोठिया  एमपी आईएमए के डॉ पुष्पराज भटेले एवं आईएमए विदिशा डॉ अध्यक्ष डॉ राजीव जैन  सचिव डॉ राहुल जैन ,डॉ आर एल सिंह, डॉ प्रमोद मिश्रा , डॉ समीर किरार  , डॉ निर्मला तिवारी , इंटीग्रेटेड अकैडमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स विदिशा  के डॉ एम कि जैन डॉ , सुरेन्द्र सोनकर डॉ, डॉ सुमत जैन अटल विहारी बाजपेयी मेडिकल कॉलेज विदिशा के डॉ सुनील नंदेश्वर सीएमएचओ विभाग के डॉ योगेश तिवारी , जिला चिकित्सालय के डॉ आर एल सिंह , शिशु विभाग डॉ नीति अग्रवाल डॉ हेमंत यादव डॉ पियूषा , पैथोलॉजी विभाग की डॉ आरती जैन एवं डॉ प्रीति भारती माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉ संजय किरार , एड्स नियंत्रण विभाग  की श्रीमती ज्योति शर्मा एवं श्रीमती आरती शर्मा , जीएमसी एल्यूमिनी भोपाल के डॉ सुरेश कुमार एवं डॉ निर्मला तिवारी डॉ रेणु सोनकर सहित सभी का हार्दिक हार्दिक आभार व्यक्त किया गया ।
Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें