जयपुर. सोना और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है. दोनों कीमती धातुओं के भावों में उछाल के बाद आज इनमें गिरावट आई है. गिरावट के बाद एक बार फिर सोने के भाव एक लाख रुपए से नीचे आ गए हैं. वहीं, चांदी के भाव अभी भी अपने उच्चतम स्तर पर है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि इस अभी देवशयन एकादशी के बाद मांगलिक कार्य के शुभ मुहूर्त नहीं होने के कारण स्थानीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की मांग में गिरावट आई है.
लेकिन, अंतराष्ट्रीय स्तर पर अभी भी निवेशक सोना और चांदी को प्राथमिकता दे रहे हैं. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों के भावों की अपडेट जारी की है. आज सोना और चांदी के भावों में बदलव आया है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना और चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान ले, आज 10 जुलाई को सोना और चांदी के भाव ये है.
सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट
सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट
जयपुर सर्राफा मार्केट में आज दिनों कीमती धातुओं के भावों में बदलाव आया है. शुद्ध सोने के भाव में कल 400 रुपए की बढ़ोतरी आने के बाद आज इसमें 900 रुपए की गिरावट हुई है. ऐसे में इसके भाव 98,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी आज कमी आई है. इसमें भी 900 रुपए की गिरावट हुई है. ऐसे में इसके भाव 92,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. वहीं, चांदी के भाव अभी भी अपने उच्चतम स्तर पर है. इसमें कल 700 रुपए का उछाल आया था इसके बाद आज इसमें 400 रुपए की गिरावट दर्ज हुई है. ऐसे में अब इसके भाव 110300 रुपए प्रति किलो हो गए है.
हल्के गहनों को प्राथमिकता दे रहे लोग
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि इस सीजन सोने और चांदी के भाव में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी हुई. लगातार बढ़ोतरी के बाद आम लोगों ने हल्के गहने को अधिक प्राथमिकता दे रहे है. इसके अलावा सोने के बजाय चांदी की अधिक खरीद की. ज्वेलर्स ने बताया कि इस पिछले सीजन के मुकाबले इस सीजन चांदी की मांग अधिक है. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में मांगलिक कार्यों पर रोक के चलते इनके भावों में गिरावट आने की संभावना है.




















