राजस्थान की राजधानी जयपुर के माणक चौक थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक ज्वैलरी कारखाने में हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देने वाली चोरी की वारदात ने सभी को हैरान कर दिया. चौड़ा रास्ता इलाके में स्थित सीताराम रत्नकोष भवन, नानाजी की गली में नकाबपोश चोरों ने महज 6 मिनट में करीब डेढ़ करोड़ रुपये के सोने और हीरे के आभूषण चुरा लिए. चोर रस्सी के सहारे पास की इमारत से उतरकर चौथी मंजिल पर बने कारखाने में घुसे और पलक झपकते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
कारखाने के मालिक अंकित खंडेलवाल, जो पृथ्वीराज रोड, अशोक नगर के निवासी हैं, ने माणक चौक थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने बताया कि उनके कारखाने के कार्यालय में तैयार सोने के गहने, डायमंड सेट और कीमती डिब्बों में रखा माल था, जो चोरों ने चुरा लिया. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, चोरों ने लगभग 1200 ग्राम सोना और अन्य बहुमूल्य आभूषण लूटे, जिनकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है. यह वारदात इतनी तेजी से हुई कि कारखाने की सुरक्षा प्रणाली को भेदने में चोरों को कोई मुश्किल नहीं हुई.
पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दो नकाबपोश युवक देर रात एक बाइक पर कारखाने के पास पहुंचे. उनमें से एक चोर रस्सी के सहारे पास की ऊंची इमारत से चौथी मंजिल पर उतरा और खिड़की का शीशा तोड़कर कारखाने में दाखिल हुआ. अंदर घुसने के बाद उसने कार्यालय की दराजें खोलीं और कीमती गहने एक बैग में भर लिए. दूसरा चोर संभवतः बाहर निगरानी कर रहा था. पूरी वारदात को अंजाम देने में चोरों को केवल 6 मिनट लगे, जिसके बाद वे अंधेरे का फायदा उठाकर गायब हो गए.
माणक चौक थाने के प्रभारी ने बताया कि चोरों ने इस वारदात को बेहद पेशेवर अंदाज में अंजाम दिया. उनकी सटीक प्लानिंग और तेजी से काम करने की क्षमता से साफ है कि यह कोई साधारण चोरी नहीं थी. पुलिस को शक है कि इस वारदात में किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिलीभगत हो सकती है क्योंकि चोरों को कारखाने के लेआउट और गहनों की सटीक जगह की जानकारी थी. मौके से जुटाए गए फिंगरप्रिंट को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है.




















