जोधपुर
गुजरात के अहमदाबाद में क्रश हुए एयर इंडिया के विमान AI- 171 में अब तक 204 लोगों की मौत हो की पुष्टि हो चुकी है इस भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है इस दुर्घटना में राजस्थान के बालोतरा जिले के अराबा गांव की रहने वाली 21 साल की नई नवेली दुल्हन खुशबू राजपुरोहित की मौत भी हो गई है खुशबू अपने पिता मदन सिंह और चचेरे भाई के साथ लंदन जाने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट आज सुबह पहुंची थी जहां से उसे एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 से लंदन रवाना होना था लेकिन फ्लाइट टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद क्रैश हो गई और खुशबू की जिंदगी भी उसी पल खत्म हो गई खुशबू के पिता ने एयरपोर्ट पर बेटी को विदा करते हुए एक फोटो खिंचवाई थी और व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था उन्होंने लिखा था ‘आशीर्वाद खुशबू बेटा गोइंग टू लंदन’ बेटी के जाने के बाद पिता और चचेरा भाई गांव के लिए निकल ही रहे थे कि हादसे की खबर ने उन्हें तोड़ कर रख दिया खुशबू की शादी इसी साल 18 जनवरी 2025 को जोधपुर जिले के लूणी खाराबेरा गांव के रहने वाले डॉक्टर विपुल राजपुरोहित से हुई थी जो लंदन में सरकारी डॉक्टर है शादी के बाद विपुल लंदन वापस लौट गए और खुशबू कुछ महीनो तक पीहर और ससुराल में रही अब वह लंदन में पति के पास जाने के लिए पहली बार विदेश यात्रा कर रही थी परिवार के अनुसार रवाना होने से पहले खुशबू की आंखों में आंसू थे मां से लिपटकर रोई थी पिता मदन सिंह गांव में मिठाई की दुकान चलाते हैं और खेती करते हैं चार बच्चों में खुशबू सबसे बड़ी थी उससे छोटा दो बहने और एक भाई है पिता के लिए यह हादसा किसी दुख के पहाड़ से कम नहीं है इस हादसे ने नव विवाहिता के सपनों को चकनाचूर कर दिया और पिता की दुनिया उजाड़ दी घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।
…यह वो फोटो है जो खुशबू के पिताजी ने व्हाट्स ऐप स्टेटस पर लगा रखा है।




















