Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

दौसा में भीषण सड़का हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, ट्रक चालक गिरफ्तार

दौसा. राजस्थान के दौसा जिले में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा नेशनल हाईवे-21 पर कलेक्ट्रेट चौराहे के पास उस वक्त हुआ जब एक तेज़ रफ्तार कार ने आगे चल रहे ट्रक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. भीषण टक्कर की वजह से कार का अगला हिस्सा ट्रक के अंदर चला गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए.
जानकारी  के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा उस समय हुआ जब हरियाणा नंबर की कार HR19U9656 दौसा शहर से गुजर रही थी. उसी समय आरटीओ की जांच टीम हाईवे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. जांच दल को देखकर एक ट्रक चालक ने अचानक ट्रक को हाईवे पर रोक दिया. पीछे से आ रही कार रफ्तार में थी और अचानक ट्रक के रुकने के कारण वह ब्रेक नहीं लगा पाई और सीधा ट्रक में जा घुसी. 

एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे लोग बुरी तरह से फंस गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही डीएसपी रवि शर्मा सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है, उसमें हरियाणा के रोहतक जिला निवासी दीपांशु जाट, उसकी बहन साक्षी जाट, मां प्रमिला जाट और 60 वर्षीय बालो देवी (पत्नी परमवीर जाट) की मौके पर ही मौत हो गई. सभी एक ही परिवार से थे और पारिवारिक कार्य से यात्रा पर निकले थे.
मृतक के परिजनों को दे गई है सूचना 

Advertisement Box

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक के नीचे घुस गया था. कार सवारों को निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लेना पड़ा. मृतकों के शवों को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा ट्रक के अचानक रुकने और कार की तेज रफ्तार के कारण हुआ.
Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें