जयपुर शहर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक धोखेबाज दोस्त ने युवती को बर्थडे पार्टी के बहाने होटल बुलाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने पीड़िता को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर लंबे समय तक ब्लैकमेल करता रहा। युवती की शिकायत पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता 20 वर्षीय युवती है, जो जयपुर के चांदपोल इलाके की रहने वाली है। कुछ समय पहले उसके दोस्तों ने उसकी मुलाकात आरोपी युवक से करवाई थी। बातचीत का सिलसिला बढ़ा और दोनों के बीच दोस्ती गहरी होती चली गई। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने धीरे-धीरे उस पर भरोसा जमाया और बार-बार मिलना शुरू किया।
मार्च 2025 में बर्थडे पार्टी का झांसा
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मार्च 2025 में आरोपी ने उसे अपने जन्मदिन की पार्टी का बहाना बनाकर राजपार्क क्षेत्र स्थित एक होटल में बुलाया। युवती जब होटल पहुंची, तो वहां पहले से कोई और मौजूद नहीं था। आरोपी ने उसे कोल्ड ड्रिंक ऑफर की, जिसमें पहले से नशे का पदार्थ मिलाया गया था।
बेहोशी में किया रेप, मोबाइल से बनाई अश्लील वीडियो
कोल्ड ड्रिंक पीते ही युवती बेहोश हो गई। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। होश में आने के बाद जब पीड़िता ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
वीडियो से ब्लैकमेल कर करता रहा देहशोषण
पीड़िता का आरोप है कि वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा और शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा। लंबे समय तक चली मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के बाद युवती ने हिम्मत जुटाकर पुलिस की शरण ली और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
आदर्श नगर पुलिस ने दर्ज की FIR, जांच शुरू
आदर्श नगर थाना पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 384 (ब्लैकमेलिंग) और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी राजेश मीना के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं और होटल के CCTV फुटेज व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
पुलिस का अपील- युवतियां सतर्क रहें, अनजान दोस्तों पर न करें भरोसा
पुलिस अधिकारियों ने युवतियों से अपील की है कि किसी भी नए दोस्त पर जल्द विश्वास न करें और ऐसे निजी आयोजनों में जाने से पहले पूरी सतर्कता बरतें। सोशल मीडिया और दोस्ती की आड़ में अपराधों की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय हैं।
इस मामले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि व्यक्तिगत रिश्तों की आड़ में भी अपराधी अपने मंसूबे साध सकते हैं। जयपुर पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की संभावना जताई है।




















