बारां: जिले के मोठपुर थाना क्षेत्र से एक अनोखा घरेलू विवाद सामने आया है. यहां कटावर गांव में पति द्वारा घर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की कोशिश पत्नी को इतनी नागवार गुजरी कि उसने तवे से पति पर हमला कर दिया. इस हमले में पति के सिर पर गंभीर चोट आई है और अब पुलिस ने शिकायत के बाद पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सिर पर फेंक कर मारा तवा: मोठपुर थाना पुलिस के एएसआई मुरारी लाल के अनुसार, कटावर गांव निवासी व्यक्ति अपने घर पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवा रहा था, लेकिन उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई. आरोप है कि बहस के दौरान पत्नी ने पति के सिर पर तवे से वार कर दिया. इतना ही नहीं, बाद में तवे को सिर पर फेंक कर भी मारा जिससे उसे गंभीर चोट आई.
सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर विवाद: घायल व्यक्ति को उसका भाई पहले मोठपुर अस्पताल लेकर गया, जहां से उसे बारां जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. वहीं पर 15 जुलाई को पुलिस ने घायल व्यक्ति के पर्चा बयान दर्ज किए, जिसमें उसने बताया कि 14 जुलाई को जब वह घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा रहा था, तब उसकी पत्नी ने आपत्ति जताई. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. इसी बीच उसकी पत्नी ने तवा उठाकर उसके सिर पर दे मारा, जिसमें वह गंभीर घायल हो गया.
जांच में जुटी पुलिस: एएसआई ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर पत्नी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115 (2) और 126 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पति और पत्नी के बीच पहले भी विवाद होते रहे हैं. दोनों की शादी को कुछ साल हो चुके हैं और उनकी एक बच्ची भी है. महिला का पीहर केलवाड़ा क्षेत्र में स्थित है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है और मेडिकल मुआयना भी करवाया जा चुका है. एएसआई का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.




















