बूंदी: युवा नेता नरेश मीणा के कथित अमर्यादित बयान के खिलाफ मंगलवार को गुर्जर समाज के लोगों में आक्रोश देखने को मिला. समाज के लोगों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
समाज के नेता ओम धगाल ने बताया कि नरेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें उन्होंने गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ अमर्यादित और भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि इस वीडियो ने समाज की भावनाओं को आहत किया है. इससे सामाजिक समरसता को ठेस पहुंची है.
मांफी की मांग: गुर्जर नेता ओम धगाल ने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को अपने मत का प्रयोग करने की आजादी है. किसी भी व्यक्ति विशेष को किसी समाज या समुदाय को टारगेट करने या टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. गुर्जर समाज ने मांग की है कि नरेश अपने बयान को सार्वजनिक मंच से वापस ले और पूरे समाज से माफी मांगे. समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि माफी जल्द नहीं मांगी गई तो गुर्जर समाज प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेगा.
प्रशासन को सौंपा ज्ञापन: प्रदर्शन के बाद समाज के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें नरेश मीणा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इस प्रकार के भड़काऊ और समाज को बांटने वाले बयानों को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा.




















