खैरथल: जिले के मुंडावर थाना क्षेत्र के गांव में रविवार को एक बच्चे का शव खंडहर में मिलने से सनसनी फैल गई. 5 वर्षीय लोकेश दो दिन से लापता था. उसका शव गांव के खंडहर हो चुके मकान में मिला. बच्चे की हत्या की सूचना से गांव में सनसनी फैल गई. मुंडावर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया.
मुंडावर थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सराय गांव में लोकेश नामक बच्चे का शव मिलने की सूचना मिली. वे मौके पर गए. शव को अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. परिजनों ने दो दिन पहले लोकेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मामला गंभीर होने पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी. थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया कि बच्चे की हत्या की जांच की जा रही है. बच्चे की हत्या किसने और क्यों की, इसकी हर एंगल से जांच करेंगे.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: लोकेश दो दिन से लापता था. परिजन उसे तलाश रहे थे. रविवार सुबह परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ तलाशते हुए गांव के सूने खंडहर में गए तो वहां बच्चा मृत मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.इधर, ग्रामीण चर्चा कर रहे हैं कि बच्चे की हत्या तंत्र क्रिया या रंजिश के चलते तो नहीं की गई है.




















