Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

एक कॉन्सर्ट से इतने करोड़ कमा लेते हैं दिलजीत दोसांझ! इतनी है नेटवर्थ

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिलजीत दोसांझ आज सिर्फ एक सिंगर नहीं, बल्कि एक मल्टी-टैलेंटेड एंटरटेनर के रूप में पहचाने जाते हैं. उनका नाम अब न सिर्फ भारत, बल्कि इंटरनेशनल म्यूजिक सीन में भी चर्चित हो चुका है. चाहे लाइव कॉन्सर्ट हों या बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स, दिलजीत हर मंच पर अपनी मौजूदगी का दमदार असर छोड़ते हैं.

उनकी आवाज़ और परफॉर्मेंस में जो ऊर्जा है, वह हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित करती है. दिलजीत ने उड़ता पंजाब, गुड न्यूज़ और सूरज पे मंगल भारी जैसी फिल्मों में अभिनय कर यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ गायक नहीं, एक बेहतरीन अभिनेता भी हैं. हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर लोगों के बीच सुर्खियां बटोर रहे थे.खबर हैं कि अब उन्होंने अपनी दूसरी मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग खत्म कर ली है ये फिल्म भी अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है.

Advertisement Box

कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं दिलजीत

दिलजीत की सफलता सिर्फ फिल्मों या म्यूजिक एल्बम तक सीमित नहीं है. उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से लेकर बड़े-बड़े ब्रांड्स तक के साथ मल्टी-करोड़ के करार किए हैं. वे BMW, Mercedes, Range Rover और Porsche Cayenne जैसी लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं, जो उनकी लाइफस्टाइल की एक झलक देती हैं. साथ ही, उनका रियल एस्टेट पोर्टफोलियो भी काफी प्रभावशाली है, कैलिफ़ोर्निया में लग्जरी डुप्लेक्स, टोरंटो में बंगला, लुधियाना में पारिवारिक घर और मुंबई के खार इलाके में हाई-एंड अपार्टमेंट उनके नाम दर्ज हैं.

एक कॉन्सर्ट से मिलते हैं 4-5 करोड़

लाइव शोज़ और इंटरनेशनल टूर दिलजीत की कमाई का अहम स्रोत हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक कॉन्सर्ट के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं. उनके शोज़ न सिर्फ भारत, बल्कि कनाडा, यूके और अमेरिका जैसे देशों में भी हाउसफुल होते हैं. उनका म्यूजिक भारतीय प्रवासियों के बीच भी काफी लोकप्रिय है, जिसकी वजह से इंटरनेशनल मार्केट में उनकी ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ रही है.

2025 में नेटवर्थ पहुंची ₹172 करोड़ के पार

मीडिया रिपोर्ट के मुकाबिक, वर्ष 2025 में दिलजीत दोसांझ की कुल संपत्ति ₹172 करोड़ से भी ज्यादा आंकी गई है. इसमें फिल्मों से मिलने वाली फीस, म्यूजिक एल्बम्स, लाइव कॉन्सर्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से होने वाली कमाई शामिल है. वे उन चंद भारतीय कलाकारों में शामिल हैं जिन्होंने म्यूजिक और एक्टिंग दोनों में एक समान ऊंचाई हासिल की है.

सिर्फ गायक तक सीमित नहीं हैं दिलजीत

दिलजीत दोसांझ ने खुद को एक मल्टी-डायमेंशनल आर्टिस्ट के रूप में स्थापित किया है. उनका चार्म, मेहनत और रणनीतिक करियर मूव्स ही हैं जो उन्हें करोड़ों की नेटवर्थ और इंटरनेशनल पहचान दिलाते हैं. हर नई फिल्म, एल्बम या कॉन्सर्ट के साथ वे अपने फैंस को कुछ नया देने की कोशिश करते हैं और यही है उनकी सबसे बड़ी ताकत.

Best Service Providers Near You
आमिर की अगली फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ। क्या यह फिल्म आमिर को बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिला पाएगी?

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें