जयपुर: राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह हुए एक हादसे में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में लगे दो सिपाही घायल हो गए. दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां एक ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलने पर डॉ. प्रेमचंद बैरवा भी सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘आज मेरी सुरक्षा एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी रामावतार बुनकर का ड्यूटी पर मोटरसाइकिल से आते समय हुए सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. यह अपूरणीय क्षति अत्यंत शोकजनक है.’ उन्होंने उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है.
दरअसल, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का आज भरतपुर में कार्यक्रम प्रस्तावित था. जहां सुरक्षा ड्यूटी में पहुंचने के लिए सिपाही रामावतार और मनोज जयपुर में बाइक से आ रहे थे. इस दौरान एमआई रोड पर बाइक का एक्सीडेंट हो गया. इस हादसे में रामावतार और मनोज घायल हो गए. उन्हें एसएमएस ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया और उपचार शुरू किया.
ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ का कहना है कि जब हॉस्पिटल लाया गया तो रामावतार की हालत नाजुक थी. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. उनका कहना है कि हादसे में घायल सिपाही मनोज का उपचार जारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री ट्रोमा सेंटर पहुंचे और जवानों की मेडिकल स्थिति की जानकारी ली.




















