अजमेर. अजमेर शहर में आज मीट के भाव ताव को लेकर भारी बवाल मच गया. भाव ताव का यह मामला इतना बढ़ा कि दो गुट मीट शॉप में ही एक दूसरे पर टूट पड़े. इसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 घायल हो गए. इस वारदात के बाद वहां हड़कंप मच गया और तनाव के हालात हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने के प्रयास में जुट गई है. घायलों को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया है. वहां एक और घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. दोनों गुट एक ही समुदाय के हैं.
एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि वारदात शहर के रामगंज इलाके में ब्यावर रोड़ पर दोपहर साढ़े तीन बजे बाद हुई. वहां मीट बेचने वालों में मीट के भाव घटाने-बढ़ाने को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद पहले व्हाट्सऐप ग्रुप से शुरू हुआ था. उसके बाद यह हाथापाई और बाद में चाकूबाजी में बदल गया. पूरे विवाद को लेकर दो गुट मीट शॉप पर ही भिड़ पड़े. उसके बाद चाकूबाजी का ऐसा गदर मचा कि दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. वारदात से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई.
अस्पताल में भी भारी पुलिस जाब्ता किया तैनात
दिनदहाड़ दो युवकों के मर्डर की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. रामगंज थाना पुलिस के साथ आसपास के थानों की पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. घायलों और मृतकों को तत्काल जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया. वहां इमरान और शाहनवाज को मृत घोषित कर दिया गया. घायलों को वहां ले जाने के बाद काफी संख्या में अन्य लोग भी वहां पहुंच गए. अस्पताल में हालात बिगड़ते देखकर वहां भी भारी पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी.
विवाद की जड़ में कोई पुरानी रंजिश भी है
पुलिस की प्रांरभिक जांच में सामने आया है कि इस विवाद की जड़ में कोई पुरानी रंजिश भी है. लेकिन यह रंजिश क्या है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की विभिन्न एंगल से जांच कर रही है. घटनास्थल और अस्पताल में भीड़ को समझाने के प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी दोनों जगहों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल हालात तनावपूर्ण लेकिन काबू में बताए जा रहे हैं.




















