सरदारशहर के लेडीज मार्केट में अचानक हुई बारिश के दौरान एक पुरानी हवेली का छज्जा गिर गया। हादसे में उदासर बीदावतान के निवासी निराणाराम पूनिया (60) की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में 6 अन्य लोग घायल हुए।
घायलों में नीरू सैनी (17), हनुमान दाधीच (35) और महेंद्र सैनी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल महेंद्र सैनी को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया गया है। मृतक का शव राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कई लोग वहां से गुजर रहे थे। वे छज्जे के मलबे में दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।





















