जयपुर: रॉबर्ट वाड्रा के मामले को लेकर राहुल गांधी के बयान पर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कांग्रेस नेता पर पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार उनके बहनोई को गत दस वर्ष से परेशान कर रही है. इस पर मंत्री राठौड़ ने कहा कि परेशान तो राहुल गांधी और उनके जीजा ने पूरे देश को कई दशकों तक किया है.
मंत्री राठौड़ ने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ऐसे कई मामले पिछले कुछ दशकों से देखने को मिले हैं, जिसमें भारत की जनता के लिए कानून अलग, जबकि इस परिवार के लिए एक अलग से कानून होता था. पिछले कुछ वर्षों में ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें रॉबर्ट वाड्रा और गांधी परिवार का नाम आया है. जांच एजेंसियां मामले की गहराई तक जांच करती है, इसके बाद ही किसी तरह का एक्शन सामने आता है.
मीनें खरीदी गई: कैबिनेट मंत्री राठौड़ ने यह भी कहा कि सभी लोग जानते हैं कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब किस तरह रॉबर्ट वाड्रा को फायदा पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि कम दामों पर राजस्थान और गुरुग्राम में जमीनें खरीदी गई. शेयर से जुड़ा मामला सामने आया और इसके अलावा भी कई ऐसे मामले हैं, जिसमें सबमरीन स्कैम और हेलिकॉप्टर घोटाला शामिल हैं.
क्या कहा था राहुल गांधी ने: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार पिछले दस साल से उनके बहनोई को परेशान कर रही है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर गांधी ने लिखा, ‘मेरे बहनोई को पिछले दस सालों से इस सरकार ने परेशान किया है. यह ताजा चार्जशीट उसी षड्यंत्र का एक और हिस्सा है. मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ खड़ा हूं.’ बता दें कि राबर्ट वाड्रा के खिलाफ हाल ही ईडी ने एक चार्जशीट दाखिल की है.




















