नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट जून 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यूजीसी नेट परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 के बीच होगी. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 में परीक्षा केंद्र, तिथि और समय जैसी जरूरी डिटेल्स दी गई हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूजीसी नेट जून 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करके सभी डिटेल्स चेक कर लें.
यूजीसी नेट परीक्षा से जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), सहायक प्रोफेसर पद और पीएचडी एडमिशन के लिए पात्रता निर्धारित की जाती है. सीबीटी मोड में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा में दो पेपर होते हैं. इनसे उम्मीदवार की शिक्षण योग्यता और विषय विशेषज्ञता का मूल्यांकन किया जाता है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य है (UGC NET June Admit Card 2025). टाइम मैनेजमेंट और मॉक टेस्ट के साथ तैयारी करके यूजीसी नेट परीक्षा में सफल हो सकते हैं.
यूजीसी नेट एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
एनटीए यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 के बिना किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी. यूजीसी नेट जून एडमिट कार्ड के साथ ही वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) भी लाना होगा. जानिए यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस-
1- एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर लॉग इन करें.
2- होमपेज पर ‘UGC NET June 2025 Admit Card’ लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसी डिटेल्स एंटर करें.
4- इतना करते ही यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
5- यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
6- यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें नाम, विषय कोड और परीक्षा केंद्र आदि की जानकारी चेक कर लें. अगर कोई गलती हो तो तुरंत एनटीए से संपर्क करके सुधरवा लें.
यूजीसी नेट परीक्षा कब होगी?
यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा 25 जून से 29 जून तक दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी और इसमें दो पेपर शामिल होंगे:
पेपर 1: शिक्षण और शोध योग्यता पर आधारित. इसमें 50 प्रश्न होंगे (100 अंक).
पेपर 2: उम्मीदवार के चुने हुए विषय पर आधारित. इसमें 100 प्रश्न होंगे (200 अंक).
परीक्षा का उद्देश्य जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), सहायक प्रोफेसर पद के लिए पात्रता और पीएचडी एडमिशन के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन करना है.
परीक्षा का उद्देश्य जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), सहायक प्रोफेसर पद के लिए पात्रता और पीएचडी एडमिशन के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन करना है.
यूजीसी नेट परीक्षा गाइडलाइंस
एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा 2025 में शुचिता बनाए रखने के लिए कई गाइडलाइंस जारी की हैं. इनका पालन नहीं करने पर परीक्षा केंद्र से बाहर किया जा सकता है. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या अन्य प्रतिबंधित सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं है. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने में किसी भी समस्या या विवरण में त्रुटि के मामले में उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं.
यूजीसी नेट की फाइनल तैयारी कैसे करें?
यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करना जरूरी है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध यूजीसी नेट सिलेबस और यूजीसी नेट मॉक टेस्ट का इस्तेमाल करें. साथ ही, परीक्षा के दिन समय पर केंद्र पहुंचें और सभी जरूरी दस्तावेज भी साथ लेकर जाएं. यूजीसी नेट जून सत्र की परीक्षा के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है. इसलिए अब नए टॉपिक्स पढ़ने के बजाय पुराने का ही रिवीजन करें.




















