Responsive Menu

Download App from

Download App

Follow us on

Donate Us

मोदी का आज बिहार दौरा, तेजस्वी यादव ने PM से पूछे ये 12 सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर रहेंगे. ये उनका बिहार में 51वां दौरा है. इस दौरे के दौरान वह सिवान जिले में 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखांएगे. पीएम मोदी के दौरे से पहले सियासत तेज हो गई है. दरअसल, आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर हमला बोला है और 12 सवाल दागे हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा, ‘सुना है झूठ और जुमलों की बारिश करने आज फिर आप (पीएम मोदी) बिहार आ रहे है. इस अवसर पर आपसे कुछ सवाल हैं, आशा है आप आज इनका जवाब अवश्य ही अपने भाषण देंगे.’

Advertisement Box

तेजस्वी यादव के ये हैं 12 सवाल

  1. आप विगत चुनावों में झूठ की चाशनी में लिपटी 200 से अधिक रैलियों को संबोधित कर बिहारियों को भ्रमित करने के सारे पैमाने तोड़ चुके हैं. हमारा विनम्र आग्रह है कि बिहार आने से पहले आप अपने पूर्व के भाषणों और वादों का अवलोकन व विश्लेषण करें. मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि आप स्वयं के भाषण सुन शर्मिंदगी के चलते खुद से ही बात नहीं कर पाएंगे? क्या आप इस आग्रह को स्वीकार करेंगे?
  2. क्या आप फिर 2015 से निरंतर की जा रही घोषणाओं के दिखावटी शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ की पुनरावृत्ति करेंगे?
  3. क्या आप बिहारवासियों को स्पष्टीकरण देंगे कि बिहार में 20 वर्षों से एवं केंद्र में 11 वर्षों से एनडीए की डबल इंजन पॉवर्ड सरकार रहने के बावजूद आपके अपने नीति आयोग एवं भारत सरकार की अनेक मानक एजेंसियों की रिपोर्ट में बिहार गरीबी, बेरोजगारी, प्रति व्यक्ति आय, निवेश, साक्षरता दर एवं औद्योगीकरण में देश में सबसे फिसड्डी राज्य क्यों है?
  4. क्या आप सारण प्रमंडल वासियों को बताएंगे कि लालू प्रसाद जी ने इस प्रमंडल में असंख्य विकास कार्यों सहित जेपी विश्वविद्यालय की स्थापना, तीन बड़े रेलवे कारख़ाने स्थापित किए थे? मढ़ौरा में लालू जी द्वारा स्थापित रेल इंजन कारखाने से अब विदेशों में भी इंजन भेजे जा रहे है?
  5. क्या आप बिहारवासियों को बताएंगे कि एनडीए के 20 वर्षों के शासनकाल में 65000 से अधिक निर्दोष लोगों की हत्याएं हुई है? 25000 लड़कियों के साथ बलात्कार हुए है? क्या आप एनडीए के राक्षसराज की यह उपलब्धि बताने में शरमायेंगे या इसे भूल जाएंगे?
  6. क्या आप देशवासियों को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अचेत अवस्था की जानकारी देंगे जैसे कि आप ओडिशा के तत्कालीन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक जी के बारे में बताते थे?
  7. क्या आज की रैली में आप एनडीए (नेशनल दामाद आयोग) में मनोनीत गठबंधन के जमाईयों को सम्मानित करेंगे?
  8. क्या आप बिहार की ध्वस्त विधि व्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री आवास और राज भवन के बाहर होने वाली गोलीबारी की घटनाओं की निंदा करने का साहस जुटाएंगे या सुविधाजनक तरीके से 20 वर्षों की सरकार की विफलता को नजरअंदाज करते हुए इसके लिए त्रेता अथवा द्वापर युग में विचरण करते हुए विपक्षियों को कोसेंगे?
  9. क्या आप 20 वर्षों की एनडीए सरकार में हुए 2 लाख करोड़ से अधिक की लूट के 100 से ज्यादा घोटालों को गिनाएंगे? सनद रहे पूर्व में आप नीतीश कुमार जी के 33 घोटालों को तो स्वयं अपने मुखारविंद से गिना चुके है?
  10. क्या आप अपने मुखारविंद से गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, रिश्वत खोरी, पलायन, पेपर लीक और डोमिसाइल नीति जैसे दिव्य, विचारपूर्ण और ज्वलंत मुद्दों का जिक्र करेंगे?
  11. प्रचंड गर्मी में कई जिलों के कर्मचारियों को भीड़ लाने के लिए एनडीए सरकार प्रताड़ित क्यों कर रही है? क्या आप नहीं जानते कि आशा कार्यकर्ता, ममता, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी, विकास मित्र, किसान सलाहकार, तालीमी मरकज़, शिक्षा मित्र, टोला सेवक, शिक्षक इत्यादि पर प्रशासन का अपने खर्चे से भीड़ लाने का दबाव है? आपकी रैली के लिए गरीब इतने कम मानदेय में कैसे गाड़ी का प्रबंध करेंगे? प्रशासन और आपकी रैली के आयोजनकर्ता गरीब कर्मचारियों से गाड़ी के ड्राइवर और गाड़ी का नंबर मांग कर उनको आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित क्यों कर रहे है.
  12. सिवान में क्या आप बतायेंगे कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों एवं आतंकियों के संरक्षक पाकिस्तान को कड़ा सबक़ सिखाने की ओर अग्रसर एवं आतुर हमारी बहादुर भारतीय सेना और पराक्रमी वीर जवानों को ट्रंप के सीज़फायर के आदेश पर क्यों रोका गया? विशेषत: जब सारा देश और विपक्ष सरकार एवं सेना के साथ खड़ा था. आपके डियर फ्रेंड ट्रंप ने आपसे पहले ही सीज़फायर की घोषणा क्यों की? हमारे मामलों में पंचायती करने वाला ये ट्रंप होता कौन है?

पीएम मोदी का 20 दिनों में दूसरी बार दौरा

पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का कहना है कि पीएम 20 दिन में दूसरी बार बिहार आ रहे हैं और इस साल 5वीं बार बिहार प्रवास पर रहेंगे. दरअसल, प्रधानमंत्री ने 29-30 मई को सूबे का दौरा किया था. चौधरी ने कहा, ‘सिवान की धरती पर 5,736 करोड़ रुपए की कुल 22 परियोजनाओं का तब उद्घाटन किया जाएगा, जब प्रधानमंत्री 53,666 बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त के तौर पर 51,000 करोड़ रुपए से अधिक की राशि वितरित करेंगे. इसके अलावा, 6,684 शहरी गरीब परिवारों को उनके नए घरों की चाबी मिलेगी. पीएम एक नयी वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो पटना के पास पाटलिपुत्र जंक्शन और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीच चलेगी. मोदी अमृत भारत योजना की 11 परियोजनाओं और नमामि गंगे परियोजना के तहत चार अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखने के अलावा नयी वैशाली-देवरिया रेलवे लाइन का भी उद्घाटन करेंगे.’

Best Service Providers Near You
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के वोट की चोरी आरोप पर आपकी क्या राय हैं

Aries Rashifal
मेष
taurus Rashifal
वृषभ
gemini Rashifal
मिथुन
cancer Rashifal
कर्क
leo Rashifal
सिंह
virgo Rashifal
कन्या
libra Rashifal
तुला
scorpion Rashifal
वृश्चिक
sagittarius Rashifal
धनु
capricorn Rashifal
मकर
aquarius Rashifal
कुंभ
pisces Rashifal
मीन
Advertisement Box

और भी पढ़ें