बीकानेर में रुपए दोगुना करने का झांसा देकर तांत्रिकों ने नशीला पदार्थ खिला दिया, जिससे दो तांत्रिक समेत तीन की मौत हो गई। दो अन्य तांत्रिक 45 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। मामला खाजूवाला का गुरुवार देर रात 3 बजे की है।
एएसपी (ग्रामीण) कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि खाजूवाला के वार्ड-16 निवासी गफ्फार (40), दो तांत्रिक शैतान सिंह और विक्रम सिंह की मौत हुई है।
एएसपी ने कहा- गफ्फार ने अजमेर से चार तांत्रिकों को बुलाया था। वे गफ्फार के घर ही रुके हुए थे। उन्होंने रुपए दोगुना करने के लिए 11 जून से तांत्रिक क्रिया शुरू की थी।
तांत्रिक क्रिया शुरू करने से पहले गफ्फार के घर की महिलाओं को वहां से भेज दिया था। गफ्फार ने रुपए दोगुना कराने के लिए 45 लाख रुपए इकट्ठा किए।
12 जून की रात गफ्फार के घर पर तांत्रिक क्रिया चल रही थी। इस दौरान प्रसाद चढ़ाया गया। इसी प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाया गया।
एएसपी ने बताया कि प्रसाद खाने से गफ्फार की उसके घर में ही मौत हो गई, जबकि दो तांत्रिकों शैतान सिंह और विक्रम सिंह की तबीयत खाजूवाला से करीब पचास किलोमीटर दूर शोभासर के पास बिगड़ी।
उन दोनों की भी वहां मौत हो गई। दो तांत्रिक 45 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। एएसपी सांदू ने बताया कि गफ्फार के बेटे सलमान ने भी प्रसाद खाया था, वह प्रसाद खाने के बाद बेहोश हो गया था। सलमान को शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे होश आया। इसके बाद घटना का पता चला।
खाजूवाला में गफ्फार के घर की फोटो। पुलिस मौके पर पहुंची।
खाजूवाला में गफ्फार के घर की फोटो। पुलिस मौके पर पहुंची।




















