आज दिनांक 08 -07 -2025 को नापासर गांव में एक सामाजिक और जनकल्याणकारी पहल के तहत “निर्मला शीतल जल प्याऊ” का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। यह प्याऊ राजस्थान पुलिस में सेवारत श्री कृष्ण गोदारा द्वारा अपने पूज्य पिताजी व दिवंगत बहन की स्मृति में स्थापित कराया गया है।इस प्याऊ का उद्घाटन राजस्थान सरकार के मंत्री सुमित जी गोदारा की धर्मपत्नी श्रीमती शांता चौधरी एवम बीकानेर जिला कांग्रेस देहात के अध्यक्ष बिशनाराम सियाग द्वारा किया गया l सियाग ने बताया यह प्याऊ केवल एक जलस्थल नहीं, बल्कि सेवा, श्रद्धा और संस्कारों का प्रतीक है। गांववासियों को गर्मी में शीतल जल उपलब्ध कराना एक महान पुण्य है और कृष्ण ने यह साबित कर दिया है कि समाज के लिए कुछ कर दिखाने की भावना हो तो कोई भी बाधा आड़े नहीं आती।
मैं इस कार्य के लिए श्री कृष्ण गोदारा ने अपनी माँ मघी देवी और बड़े भाई अजय गोदारा की प्रेरणा और संकल्प की देन कहते हुवे अपनी बात को रखा!
उनके परिवार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ, और आशा करता हूँ कि समाज में ऐसे प्रेरणास्रोत आगे भी जन्म लेते रहेंगे।”
इस अवसर पर ग्रामवासियों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और इस पुनीत कार्य की सराहना की। समाजसेवा की भावना से प्रेरित यह पहल निश्चित रूप से आमजन के लिए ग्रीष्म ऋतु में शीतल जल की सुविधा प्रदान कर राहत पहुंचाएगी।
श्री कृष्ण गोदारा का यह प्रयास केवल एक प्याऊ तक सीमित नहीं है, बल्कि यह नई पीढ़ी को सेवा, स्मृति और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का सन्देश भी देता है।
गांव के बुजुर्गों एवं युवाओं ने इस कार्य की खुले दिल से सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि यह प्याऊ लंबे समय तक जनसेवा में अपना योगदान देता रहेगा।




















