कोटपूतली: राजस्थान के कोटपूतली जिला अंतर्गत बानसूर क्षेत्र के बास दयाल थाना अंतर्गत नीमूचाना गांव में शनिवार देर रात एक दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई. खेत जोतने गए किसान बनवारी लाल यादव की अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी. फायरिंग में किसान के सीने और गले में दो गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.बताया जा रहा है कि बनवारी लाल ट्रैक्टर लेकर खेत में हल जोतने गया था. देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई.
संदेह होने पर जब परिजन खेत पहुंचे, तो वहां किसान का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला. ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बास दयाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बानसूर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया.पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक वे शव नहीं लेंगे और न ही पोस्टमार्टम की अनुमति देंगे.
जमीन और पैसों को लेकर था पुराना विवाद
परिजनों ने बताया कि आरोपी पक्ष से जमीन के एक पुराने विवाद के साथ-साथ पैसों के लेनदेन को लेकर भी लंबे समय से तनातनी चल रही थी. खेत में बने ‘डोले’ को लेकर कई बार झगड़े हो चुके थे. मृतक किसान को कई बार जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. आरोप है कि आरोपी पक्ष पैसे लौटाने की बजाय धमकी देता था. परिजनों के मुताबिक इसी पुराने विवाद को लेकर किसान बनवारी लाल यादव की गोली मारकर हत्या की गई है. इस हत्या के बाद नीमूचाना गांव में तनाव का माहौल है.




















