अलवर: शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात बदमाशों ने एक व्यापारी के घर को निशाना बनाया. बदमाश घर की खिड़की काट कर घुसे और छह लाख की नकदी सहित सात लाख का माल पार कर ले गए. बदमाशों ने घर में घुसने से पहले रेकी की और फिर बड़ी सफाई से खिड़की काटी. चोरी का पता सुबह दंपती को लगा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
पीड़ित सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि उनका घर तिजारा फाटक पुलिया के पास है. यहां वे पत्नी के साथ रहते हैं. वे गुरुवार रात खाना खाकर कमरे में सोने चले गए थे. इसके बाद बदमाशों ने एक कमरे की खिड़की काटकर अंदर प्रवेश किया और अलमारी तोड़कर 6 लाख रुपए नकद, आर्टिफिशियल ज्वेलरी और चांदी के गहने लेकर फरार हो गए. कुल नुकसान 7 लाख रुपए का बताया जा रहा है.
शिवाजी पार्क थाना अधिकारी विनोद कुमार सामरिया ने बताया कि दंपती उस समय दूसरे कमरे में सो रहे थे. उन्हें किसी की आहट भी नहीं सुनाई दी. सुबह उठने पर ही चोरी का पता चला. घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब थे, लेकिन पुलिस आसपास के कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है. सामरिया ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है.




















