♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नशे का अवैध धन्धा, नशा बेचने निकले पति पत्नी आये पुलिस की गिरफ्त में

श्रीगंगानगर जिला नशे की गिरफ्त में किस कदर आ चुका है, इसकी एक बानगी तब नजर आई, जब सादुलशहर में गुरुवार देर रात एक पति पत्नी नशा बेचने के लिए सड़कों पर घूमते नजर आए। पुलिस की नजर इन पर पड़ी तो घबरा गए और सड़क से नीचे उतरकर भागने की काेशिश की लेकिन पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।

अयोध्या में बड़ा हादसा- सरयू नदी में स्नान कर रहे एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, 5 की मौत, अन्य की तलाश जारी
सुनसान सड़कों पर पैदल घूम रहे थे आरोपी
थाना प्रभारी सतवीर ने बताया कि गुरुवार रात वे ग्रामीण इलाके में टीम के साथ गश्त कर रहे थे। गद्दरखेड़ा चौराहे के पास एक आदमी व एक महिला आते नजर आए। पुलिस को देखकर दोनों सड़क से नीचे उतरकर तेज कदमो से चलने लगे। इस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने उन्हें पकड़कर नीचे उतरकर भागने का कारण पूछा। संतोषजनक जवाब नही देने पर तलाशी ली गई तो उनके पास 22 ग्राम हैरोईन चिट्टा और बिक्री राशि के 48870 रुपए बरामद हुए।

युवक युवती ने फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त की

इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस संबंध में सादुलशहर के वार्ड उन्नीस निवासी सूरज धारीवाल (31) पुत्र जोगेंद्र धारीवाल और पूजा पत्नी सूरज को गिरफ्तार किया। आरोपी पति पत्नी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच लालगढ़ थाना प्रभारी तेजवंत सिंह कर रहे है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000