फेक्ट्री में रात में थी अकेली महिला, वारदात को दिया अंजाम
जयपुर। झोटवाडा के औद्योगिक क्षेत्र में देर रात एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई। महिला के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान मिले हैं और पूरे कमरे में खून फैला हुआ मिला है। महिला टीन बनाने वाले फैक्टरी की मालिक थी और फैक्टरी में बने हुए एक कमरे में रहती थी। बुधवार सवेरे करीबन नौ बजे उसका शव कमरे से खून से सनी हालत में बरामद हुआ। सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस के फोरेंसिक के टीम भी मौके पर पहुंची।
झोटवाड़ा थाना इलाके औद्योगिक क्षेत्र में शालीमार चैराहे के नजदीक फैक्ट्री में पीपे बनाने का काम होता है। फैक्टरी मे ही बने कमरे में उसकी मालकिन निर्मला खेमका रहती हैं। उनका बेटा और परिवार के अन्य सदस्य शास्त्री नगर स्थित सुभाष नगर में रहते हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सवेरे से शाम तक फैक्टरी में काम चलता है उस समय सभी सदस्य वहां होते हैं। रात होने पर भी निर्मला वही फैक्ट्ररी में ही रहती थी। उनको फैक्टरी छोडकर जाना पसंद नहीं था।
सालासर बालाजी मंदिर 1 जुलाई से खुलेगा, लेकिन शर्तों के साथ
निर्मला के बेटे राजेश का ड्राइवर महेंद्र सुबह करीब 10 बजे फैक्टरी पहुंचा। तब अंदर कमरे में निर्मला फर्श पर मृत पड़ी थी। वहां खून के छींटे बिखरे हुए थे, जो कि सूख चुके थे। यह देखकर ड्राइवर महेंद्र ने मृतका निर्मला के बेटे राजेश को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी झोटवाड़ा हरिशंकर शर्मा सहित एफएसएल टीम और थानाप्रभारी विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने प्राथमिक तौर पर हत्या की आशंका जाहिर की है।
आस—पास छाया सन्नाटा
जिस फैक्टरी में हत्या हुई उसके लगते हुए एक दूसरी फैक्टरी है जिसमें रात को तीन लोग रहते हैं। इसी के साथ लगती एक फैक्टरी में 100 से ज्यादा लोग काम करते हैं। इसी के साथ अन्य फैक्टरियां भी है लेकिन घटना को लेकर कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ। कुछ ही दूरी पर एक चाय की थड़ी वाले बताया कि हत्या हुई है सुबह से पुलिस भी आई हुई है। यहां ज्यादातर मजदूर वर्ग के लोगों की आवाजाही होती है। जिस फैक्टरी में हत्या हुई उसके बाहर दरवाजे पर किसी तरह का कोई सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ नहीं मिला और पूरा इलाका सुनसान है।
काम की खबर – कल से बदल जाएंगे बैंकिंग, एलपीजी, टैक्स सहित ये कई नियम, पढ़े पूरा अपडेट