
राजस्थान बोर्ड परीक्षार्थियो के लिए बड़ी खबर, अब इस तारीख से होंगी परीक्षाएं
राजस्थान सरकार द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है. एग्जाम का नया टाइम टेबल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि विधानसभा सत्र के चलते एग्जाम को आगे बढ़ाया जा रहा है.
स्कूलों को खोला गया
राज्य में कोरोना के हालातों के बीच स्कूलों को बंद कर दिया गया था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कम होते मरीजों की संख्या को देखते हुए गुरुवार से कक्षा 6वीं से 9वीं तक की स्कूलों को फिर से खोल दिया गया.
मंत्री कल्ला ने कहा कि बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च की जगह अब 24 मार्च 2022 से शुरू की जाएंगी. रेगुलर स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम 15 से 28 फरवरी और प्राइवेट स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम 21 से 28 फरवरी 2022 के बीच आयोजित किए जाएंगे.
कोरोना गाइडलाइन के साथ होंगी परीक्षाएं
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. एग्जाम सेंटर्स पर भी डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, वहां सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था भी रहेगी. बोर्ड की ओर से एग्जाम के लिए अलग से गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कोरोना के कम होते केस को देखते हुए शिक्षा विभाग एग्जाम को लेकर कोई फैसला ले सका है.