
REET 2022 परीक्षा आज से, परीक्षा से पहले जाने आवश्यक दिशा निर्देश
REET 2022 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को इन बातों का रखना ध्यान होगा, 23 & 24 July 2022 को होने वाली REET Exam में शामिल होने वाले candidates को विशेष बिंदुओं को ध्यान में रखना होगा, REET परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले Admit Card में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से अवश्य पढ़े |
Board of Secondary Education, Ajmer के द्वारा REET Exam 23 & 24 July 2022 को आयोजित की जा रही है | अब इस परीक्षा के आयोजित होने में कुछ ही दिन बाकी हैं | इसीलिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए थे, ताकि उन सभी परीक्षार्थियों को समय पर उन परीक्षा केंद्रों के बारे में पता चल सके जहां पर उन्हें परीक्षा में शामिल होना हैं |
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा एक Notification जारी किया गया है | जिसके माध्यम से उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया है, कि उन्हें परीक्षा में शामिल होने के लिए किस प्रकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा | REET Exam को लेकर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा सख्ती बरती जा रही हैं, अबकी बार REET Exam 2022 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी बहुत से बदलाव किए गए हैं | जिसके चलते परीक्षार्थी अबकी बार बहुत सी चीजों को लेकर रीट की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते | इसके अतिरिक्त भी बहुत सी बातें हैं जिनके बारे में हम आगे जानेंगे |
परीक्षा में शामिल होने से पहले इन बातों को अवश्य पढ़े-
• Board of Secondary Education, Ajmer के द्वारा REET Exam में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को यह सूचित किया जाता है, कि उन्हें अबकी बार अपने साथ एक आधी बाजू की टीशर्ट या महिलाओं को आधी बाजू का ब्लाउज या सूट पहन कर आना होगा | क्योंकि अबकी बार REET 2022 के परीक्षार्थियों को पूरी बाजू की टीशर्ट, शर्ट या महिलाओं को पूरी बाजू का ब्लाउज या कुर्ता पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा |
• अबकी बार परीक्षार्थियों को REET 2022 की परीक्षा में जूते पहनकर शामिल नहीं होने दिया जाएगा | इसलिए जो भी परीक्षार्थी दूसरे राज्य से या फिर राजस्थान के दूसरे जिलों से आ रहे हैं, तो वह अपने साथ Sleeper (चप्पल) भी जरूर लेकर आएं ताकि उन्हें पहनकर वह REET Exam 2022 दे सकें |
जो अभ्यार्थी राजस्थान के अतिरिक्त दूसरे राज्यों से रीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं, तो उनसे यह निवेदन किया जाता है कि वह 1 दिन पहले आए तो अच्छा होगा | क्योंकि रीट की परीक्षा वाले दिन काफी भीड़ रहेगी जिसकी वजह से जिन उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र काफी दूर हैं, तो उन्हें परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचने में दिक्कत आ सकती हैं |
रीट की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 60 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा अन्यथा उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा |
• परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यार्थी किसी भी तरह की घड़ी , अंगूठी , चेन आदि को लेकर परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते |
• किसी भी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसलिए इस बात का खास ख्याल रखें कि किसी भी तरह का कोई उपकरण परीक्षा केंद्र पर पकड़े जाने पर REET Candidate पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है | कानूनी कार्रवाई में दोषी साबित होने के बाद उन्हें सजा मिलने के साथ-साथ जुर्माना भी भुगतना पड़ सकता हैं |
• परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ पानी की बोतल जरूर लानी होगी, क्योंकि परीक्षा शुरू होने के पश्चात अभ्यार्थी पानी पीने के लिए भी नहीं जा सकेंगे |
• अभ्यार्थी अपने Admit Card की Photo State अपने पास भी संभाल कर रखे | अपने मोबाइल फोन में Reet Admit Card Soft copy Download कर लें, ताकि एडमिट कार्ड गुम होने पर आपका नुकसान ना हो |
परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ अपने Original ID Proof जरूर लेकर आने हैं, जैसे कि आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि |
परीक्षा में शामिल होने वाले Candidates लोगों की बातों में ना आए
• जो राजस्थान के दूसरे जिलों से या फिर राजस्थान के अतिरिक्त दूसरे राज्यों से REET की परीक्षा में शामिल होने राजस्थान में पहुंचेंगे, तो उन अभ्यार्थियों को इस बात का खास ख्याल रखना है कि उन्हें किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में नहीं आना हैं | क्योंकि इस दिन आपको बहुत से ऐसे लोग मिलेंगे जो झूठी अफवाह भी फैला रहे होंगे कि रीट का पेपर कैंसिल हो गया है या फिर रीट का पेपर आउट हो गया है | आपको इस प्रकार के लोगों की बातों पर विश्वास नहीं करना हैं |
• REET 2022 Exam के दिन आपको बहुत से REET Exam नकल गिरोह भी दिखेंगे जो आप को बहलाने की कोशिश करेंगे और कहेंगे कि वह आपको काफी कम पैसों में REET Exam Pass करवा सकते हैं | आप भूल कर भी इस प्रकार के लोगों की बातों में ना आए, बल्कि इस प्रकार कि व्यक्ति दिखने पर तुरंत ही REET Control Room में संपर्क करें |