♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मृत व्यक्ति के नाम पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि हुआ आहरण

पंचायत सचिव ने कहा सबसे गलती होती है मेरे से भी हो गयी

कोंडागॉव :- मामला कोंडागॉव जिले के माकड़ी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोकोडी का है जहां पर सरपंच श्री राम एवम सचिव श्रीमती सनमति नाग की मिलीभगत से एक मृत महिला लच्छनी बाई पति लक्ष्मण की मृत्यु 26/09/2019 को हुई है के नाम पर लगातार आठ महीने तक सरपंच एवम सचिव के मिलीभगत से सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि का आहरण किया जा रहा था और शासन प्रशासन के आंखों में धुल झोंका जा रहा था, खास बात यह है कि मृत्यु प्रमाणपत्र जारी भी पंचायत सचिव के द्वारा ही किया गया है उक्त घोटाले की जानकारी मिलते ही मामले की शिकायत उपसरपंच कोकोडी एवम पंचगणों ने मिलकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत माकड़ी को किया परन्तु जांच के नाम पर टालमटोल किया गया ऐसा कहना है उपसरपंच कोकोडी चैनुराम नेताम का जबकि सचिव श्रीमती सनबति नाग से बात करने पर कहा कि गलती सबसे होता है मेरे से भी हो गया जनपद पंचायत माकड़ी सी ई ओ सलाम का कहना है हमने जांच कराई और आहरण किये गए राशि को वापस पंचायत के खाते में जमा कराया गया है आगे की कार्यवाही हेतु जिला पंचायत को भेजेंगे ।
घोटाले की राशि कम है या ज्यादा यह बात बड़ी नही है बड़ी बात तो यह है कि जहां सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन देकर बुजुर्गों का सहारा बन रही तो वहीं सरकार की ऐसी योजना भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ रही भ्र्ष्ट कर्मचारियों द्वारा इसे भी नही छोड़ा जा रहा।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000