राजस्थान के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
प्रदेश के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। कभी तेज गर्मी तो कभी ओलावृष्टि। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार इस समय जम्मू कश्मीर के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिम विक्षोभ बना हुआ है, वहीं, राजस्थान सहित पश्चिमी पंजाब और हरियाणा के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र है जिससे मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। गुरुवार को जहां दिन भर तेज धूप रही वहीं शाम होते होते मौसम बदल गया और ठंडी हवा चलने लगी जिससे मौसम सुहावना हो गया।
मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते आगामी चौबीस घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। जयपुर स्थित मौसम केंद्र के प्रवक्ता के अनुसार, नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के कई राज्यों में प्रभावी हो रहा है और इसके असर से राजस्थान में 20 मार्च तक मेघगर्जन के साथ कहीं.कहीं हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 10 जिलों में मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विभाग ने शुक्रवार को अलवर, झुंझुनू, सीकर प्रतापगढ़, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, राजसमंद, बारां, भीलवाड़ा और कोटा जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बरसात का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 22 मार्च को भरतपुर, सीकर, झुंझुनू, अलवर, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, कोटा धौलपुर, बीकानेर,चूरू जिलों में कहीं कही मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है। इन जिलों में अचानक तेज हवा चलने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं राजधानी जयपुर में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं साथ ही हल्की बरसात की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 डिग्री और 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
मौसम बदलने से गर्मी से राहत मिल सकती है। फिलहाल प्रदेश के कई इलाकों में दिन का तापमान 35 से 38 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में तापमान में कुछ गिरावट हो सकती है और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।