कोविड एडवाइजरी की पालना को लेकर टैंट, हलवाई व पंडितों को किया पाबंद , उपखण्ड अधिकारी राठौड़ ने कहा उल्लंघन हुवा तो होगी कार्रवाई
बज्जू:- कोविड संक्रमण के चलते आगामी दिनों में होने वाली शादियों में कोरोना एडवाइजरी की पालना सख्ताई से जिसको लेकर बज्जू उपखण्ड कार्यालय में व्यापार मंडल प्रतिनिधि व मिठाई , टैंट हाउस, हलवाई, व शादी करवाने वाले पंडितों की एक बैठक उपखण्ड अधिकारी जयपाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान उपखंड अधिकारी राठौड़ ने कोरोनो संक्रमण को लेकर बताया कि यह महामारी ने अब आक्रमण रूप धारण कर लिया है जिसके चलते राज्य सरकार के सख्त निर्देश जारी हो गए हैं जिसके तहत शादियों में 100 से ज्यादा संख्या में लोग शामिल न हो तथा शादियों की पूर्व सूचना उपखण्ड कार्यालय में देनी होगी नही तो एडवाइजरी उल्लंघन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस दौरान टैंट , मिठाई व शादी के पंडितों को विशेष रूप से पाबंद किया गया कि क्षेत्र में होने वाली शादियों में 100 से ज्यादा संख्या होने पर टैंट नही लगाएंगे तथा मिठाई वाले खाना नही बनाएंगे तथा पंडित इस तरह भीड़ भाड़ वाले समारोह में शादी के मंडप पर शादी नही करवाए तथा इस तरह की कोई सूचना मिली तो आप तुरंत उपखण्ड मुख्यालय पर सूचित करेंगे नही तो आप लोगो पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान व्यापार मंडल से आग्रह किया कि आप कोरोनो संक्रमण को ध्यान में रखते हुवे प्रशासन का सहयोग करे ।
इस दौरान आयोजित बैठक में बज्जू राजस्व तहसीलदार बाबूलाल , बज्जू थानाधिकारी वीरेन्द्रपाल सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा,ओमप्रकाश पूनियां, बाबूलाल महाराज, गोपाल महाराज,सुरेश बाफना, भंवर लाल जाजड़ा, नवलाराम चौधरी,धर्माराम सुथार, परमेश्वर लाल गिरी सहित टैंट व मिठाई व्यवसायी उपस्थित रहे।
साभार : भंवरलाल मुंड, बज्जू