♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गहलोत सरकार ने 20 आरएएस अफसरों का किया तबादला, देखें तबादला सूची

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में नवगठित छह नगर निगमों के लिए लागू आचार संहिता के बीच गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है. सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों (RAS Officers Transfer) के तबादले कर दिए हैं. सरकार ने कई जिलों में खाली चल रहे उपखंड अधिकारियों के पदों पर इन्हें नियुक्ति दी है. लंबे समय से यह पद खाली चल रहे थे. करीब एक दर्जन एसडीएम बदल दिए हैं. सोमवार को कार्मिक विभाग ने इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं.
जिन RAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनके नाम हैं…
जगत राजेश्वर- उपनिदेशक, नागरिक सुरक्षा विभाग, जयपुर
सुशीला वर्मा- सहायक, भू प्रबंधक अधिकारी, बीकानेरनरेंद्र कुमार मीणा- उपखंड अधिकारी, चिकली
मनमोहन मीणा- उपखंड अधिकारी, शाहपुरा, जयपुर
प्रतिभा- उपखंड अधिकारी, फतेहपुर सीकर
दीपक मित्तल- उपखंड अधिकारी, कोटा
रोहित चौहान – उपखंड अधिकारी, बाड़मेर
मोहनलाल प्रतिहार- विशेषाधिकारी यूआईटी, कोटा
गोवर्धन लाल मीणा- जिला रसद अधिकारी, कोटा
गोवर्धन लाल शर्मा- एसडीएम, जयपुर शहर (दक्षिण)
शीलावती मीणा- सहायक कलेक्टर, सीकर
दुर्गा शंकर मीणा- जिला परिवहन अधिकारी, कोटा
रामचंद्र- एडीएम, जोधपुर
महिपाल कुमार- उप महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, जोधपुर वृत
रिछपाल सिंह बुलड़क- एडीएम, भीलवाड़ा
मंगलाराम पूनिया- प्रोटोकॉल अधिकारी, जीएडी, जोधपुर
अरुण कुमार पुरोहित- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर
महावीर खराड़ी- भू प्रबंधन अधिकारी, बीकानेर
सीमा कविया- रजिस्टार, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000