बीकानेर में ये क्या हो रहा है, सूची आई 196 की, घोषित किए सिर्फ 79
कोरोना प्रकोप बढ़ता जा रहा है लेकिन प्रशासन और सरकार की मिलीभगत कहें या कुछ और लेकिन सही आकड़ो को जनता से सामने आने से रोका जा रहा। पिछले कुछ दिनों से जनता को गुमराह किया जा रहा है। बीकानेर जिले में कोरोना की चैन को तोड़ना अब प्रशासन के हाथों से दूर होता नजर आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी बीकानेर में अभी-अभी आई रिपोर्ट में 196 कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आए है। इनमें एक चूरू, एक जोधपुर, एक गंगानगर और एक हरियाणा का भी शामिल है। इनको मिलाकर बीकानेर में अब तक कुल 8891 कोरोना पाॅजिटिव मिल चुके है।
हालांकि बीकानेर के सीएमएचओ डाॅ. बी.एल. मीणा ने रविवार को 79 कोरोना पाॅजिटिव मिलने की घोषणा की है। बीकानेर में एक तरफ कोरोना पाॅजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है दूसरी ओर प्रशासन आंकड़ों को छुपाने में लगी हुई है। हालांकि आंकड़ों को छुपाने से कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है। बल्कि दिनों-दिन आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आंकड़ा छुपाने की बजाय अगर प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए सख्ती दिखाए और पाॅजिटिव मरीजों के इलाज में हो रही लापरवाही को दूर करने पर जोर दे तो ज्यादा प्रभावी हो सकता है।