♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजस्थान के इस जिले में थानाधिकारी, कॉन्स्टेबल, अपराधी सहित 45 नए संक्रमित मिले

सीकर. राजस्थान के जिले में शुक्रवार को 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। जिनमें लोसल थानाधिकारी व श्रीमाधोपुर के कांस्टेबल सहित अजीतगढ़ का एक बंदी भी शामिल है। वहीं, 8 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर भी घर लौटे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3412 व स्वस्थ मरीजों की संख्या 2972 हो गई है। 414 मरीजों का अब भी उपचार जारी है। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना की रिकवरी रेट 87.10 प्रतिशत हो गई है।
यहां मिले कोरोना पॉजिटिव
शुक्रवार को सबसे ज्यादा 17 कोरोना मरीज श्रीमाधोपुर में मिले। इसके अलावा सीकर व दांतारामगढ़ से सात- सात , पिपराली से छह, फतेहपुर से तीन, खण्डेला क्षेत्र से दो, कूदन, लक्ष्मणगढ और नीमकाथाना ब्लॉक से एक-एक नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिनका उपचार शुरू करने के साथ स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे, सैंपलिंग व सेनिटाइजेशन की कवायद की है।
तीन नए पॉजिटिव, एक संदिग्ध सहित दो की मौत
रींगस. कस्बे व आस पास के इलाके में शुक्रवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए है। इलाज के दौरान एक पॉजिटिव व एक संदिग्ध की मौत हो गई। दोनों मृतकों का सरकारी गाइडलाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार रींगस सीएचसी से भेजे गए 24 सैंपल में से कस्बे, सरगोठ व भोपतपुरा गांव के एक एक नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। आभावास निवासी एक युवक के सिर मे चोट लगने पर उसे इलाज के लिए सीकर भर्ती करवाया गया था जहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत होने पर शुक्रवार को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार उसका अंतिम संस्कार करवाया गया। परसरामपुरा औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करने वाले नया नगर, जिला मुंगेर, बिहार निवासी युवक को बिमार हालत में साथी श्रमिक राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा मृतक को कोरोना संदिग्ध बताए जाने पर पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने रींगस आकर शव लेने में असमर्थता जताते हुए शव का रींगस ही अंतिम संस्कार करवाने की बात कही। नगर पालिका द्वारा मृतक का कोविड गाइडलाइन नियमों के तहत शव का अंतिम संस्कार करवाया।
सास-बहु, दादा-पोती व पुलिस जवानों समेत 17 पॉजिटिव
श्रीमाधोपुर। ब्लाक में शुक्रवार को पुलिस के तीन जवानों समेत 17 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टी हुई है। बीसीएमओ डॉ. जे.पी. सैनी ने बताया कि श्रीमाधोपुर थाने में दो कांस्टेबल व अजीतगढ थाने में बंद एक मुजरिम की कोरोना रिर्पोट पॉजिटिव आई है। वहीं कस्बे के वार्ड 1 में 2, वार्ड 3 में सास-बहु व दादा-पोती, वार्ड 4,7 व 24 में 1-1 लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं। तो रींगस में 2, गोमावाली, भारनी, भोपतपुरा व ढाणी बन्दबाढ वाली में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
358 सैम्पल लिए
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी ओला ने बताया कि जिलेभर में अब तक 81 हजार 617 सैम्पल लेकर जांच किए जा चुके हैं। इनमें से 77 हजार 319 की रिपोर्ट नगेटिव आई हैं। 360 प्रक्रियाधीन है। शुक्रवार को जिलेभर में 358 सेम्पल लिए गए हैं। दांता ब्लॉक से 29, फतेहपुर ब्लॉक से 11, खण्डेला ब्लॉक से 21, कूदन क्षेत्र 31, लक्ष्मणगढ ब्लॉक से 54, नीमकाथाना ब्लॉक से 72, श्रीमाधोपुर क्षेत्र से 85 और सीकर शहर से 55 सैम्पल लिए गए हैं


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000