सरकार ने GSM निर्मित सेनेटाइजर की कीमतें कम की
जयपुर. सरकार ने गंगानगर शुगर मिल की ओर से निर्मित सेनिटाइजर की कीमतों में कमी की है। मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए। सेनिटाइजर की 180 एमएल से लेकर 5 लीटर तक के पैंकिंग पर 12 से 250 रुपए तक की कमी हुई है।
सबसे कम 180 एमएल निप वर्तमान कीमत 37.50 रुपए के स्थान पर अब 25 रुपए में मिलेगा, जबकि सर्वाधिक 5 लीटर की पैकिंग की कीमत 910 रुपए के स्थान पर 660 रुपए तय की गई है। इसके अलावा घटी हुई दरों पर 200 एमएल 45 रुपए में, 500 एमएल 80 रुपए में एक हजार एमएल की पैकिंग 135 रुपए में मिल सकेगी। इससे पहले भी सरकार जुलाई माह में दरों में कटौती कर चुकी है।
सरकार ने अप्रेल में कोरोना संक्रमण के दौरान सेनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए गंगानगर शुगर मिल में उत्पादन शुरु किया था। करीब 15 लाख बोतलें जिलों में मुफ्त वितरण के बाद मई में सरकार ने इस सेनिटाइजर को बाजार में ब्रिकी के लिए उतारा था। खुदरा बिक्री के लिए नेहरू सहकार भवन में आउटलेट खोला गया है।