बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर हुए कोरोना संक्रमित, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके अर्जुन कपूर ने अपने फैंस को अपने कोरोना से संक्रमित होने की सूचना दी. फिलहाल, अर्जुन घर पर ही आइसोलेट हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.
अर्जुन कपूर ने लिखा- “आप सभी को सूचित करना मेरा कर्तव्य है कि मैं कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मैं एसिम्पटोमेटिक हूं. मैंने डॉक्टर्स और अधिकारियों की सलाह के तहत घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वारंटीन में हूं.”
अपने स्वास्थ्य का देता रहूंगा अपडेट
इसके आगे अर्जुन कपूर ने लिखा- “मैं आपके समर्थन के लिए एडवांस में धन्यवाद देता हूं और आने वाले दिनों में आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट करता रहूंगा. ये असाधारण और अभूतपूर्व समय हैं.”
अर्जुन कपूर के कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके फैंस और बॉलीवुड की हस्तियां उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. इस बीच ये खबर भी आ रही हैं कि अर्जुन की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.