बीकानेर में कोरोना से आज दो की मौत
बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमण घातक होता जा रहा है। जहां संक्रमित मरीजों के साथ इससे होने वाली मृत्यु दर का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। जिले में दो और कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत दर्ज की गई है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात्रि को छबीली घाटी निवासी 45 वर्षीय श्यामसुंदर जोशी की मौत हो गई। वहीं गुरुवार सुबह बारह गुवाड़ चौक निवासी 62 वर्षीय सुरेशचंद की मौत हो गई। इन दो मौत सहित जिले में अब तक कुल 90 लोगों दम तोड़ चुके है