आज का राशिफल, जानें सभी राशियों का हाल
अगर आज है आपका बर्थडे तो आपके लिए कुछ ऐसा रहेगा यह साल: इस सप्ताह काम में आने वाली रुकावटें खत्म हो जाएंगी. आप मेहनत करते रहें. आलस्य और थकान जरूर होगी, लेकिन अपना काम समय पर कर लें. व्यापार अच्छा चलेगा. कार्य के विस्तार की योजनाएं बनेंगी. सामाजिक ख्याति में वृद्धि होगी. इस साल रुका धन मिलेगा.
मेष (Aries) : आज के दिन मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. इनका सहयोग लें और अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाएं. क्या न करें- आज किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित न हों.
वृष (Taurus) : आपके तमाम कार्य सरलतापूर्वक पूरे होंगे.
कार्य बोझ से आज शारीरिक थकान महसूस करेंगे. क्या न करें- आज कोई झूठा वादा न करें, अन्यथा आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है.
मिथुन (Gemini) : आज कुछ नए विचार मन में उत्पन्न हो सकते हैं. मीडिया से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन विशेष रूप से लाभकारी होगा. क्या न करें- आज गुस्से पर नियंत्रण रखें.
कर्क (Cancer) : आज कारोबार में बढ़ोतरी होगी. किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरू करने के लिए समय शुभ है. क्या न करें- आज जोश में आकर किसी प्रकार का कोई गलत कदम न उठाएं.
सिंह (Leo) : नए विचारों के प्रभाव से आज के दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे. आज के दिन आपके लिए नए आय के स्रोत खुल सकते हैं. क्या न करें- आज धोखा मिल सकता है, अत: दूसरों से ज्यादा अपेक्षा न रखें.
कन्या (Virgo) : आज के दिन नौकरी, व्यवसाय के लिए शुरुआत का दौर लाभप्रद रहेगा. प्रिय पात्र के साथ यादगार पल बिताएंगे. क्या न करें- इस समय किसी भी फालतू खर्च से बचें.
तुला (Libra) : आज के दिन परिवार में आनंदपूर्वक माहौल बनेगा. सरकारी कामकाज पूरे होंगे. व्यापार संबंधित काम से बाहर जाएंगे. क्या न करें- आज किसी भी कार्य में असंयम न बरतें.
वृश्चिक (Scorpio) : आज दोस्तों और परिजनों को साथ की जरूरत है. करियर में अच्छी ग्रोथ महसूस करेंगे. क्या न करें- आज माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति असावधानी न बरतें, नहीं तो समस्या आ सकती है.
धनु (Sagittarius) : आज के दिन किसी पुराने फंसे हुए धन की प्राप्ति हो सकती है. इसके लिए बस आपको थोड़े प्रयास करने होंगे. क्या न करें- आज धैर्य और संयम के बिना कोई काम न करें.
मकर (Capricorn) : आज कोई भी वित्तीय योजना आपके समक्ष आए तो कल के बारे में सोचकर आगे बढ़ें. क्या न करें- आज संपत्ति के दस्तावेज में हस्ताक्षर या मुहर लगाते समय असावधानी न बरतें.
कुंभ (Aquarius) : आज के दिन आर्थिक मामलों पर अधिक ध्यान देंगे. ऊर्जावान बनने का प्रयत्न करेंगे. क्या न करें- आपने गुस्से को खुद पर हावी न होने दें. किसी भी कार्य को विनम्रता से करें.
मीन (Pisces) : आपको अपने लोगों के बीच अच्छे कार्य करने से प्रसिद्धि मिलेगी. आज मान-सम्मान बढ़ेगा. क्या न करें- आज ध्यान रखें कि जल्दी में पैसे बनाने के चक्कर में कहीं फंस न जाएं.