गुजरात में इस सप्ताह मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा
आइए जानते हैं गुजरात में इस सप्ताह यानि 15 से 21 अगस्त के बीच कैसा रहेगा मौसम।
पिछले कई दिनों से जारी अच्छी बारिश के परिणाम स्वरूप गुजरात को सूखे की स्थिति से काफी हद तक राहत मिली है। गुजरात रीजन (पूर्वी गुजरात) में पिछले सप्ताह तक बारिश में 40% से भी ज्यादा की कमी थी। अब यह कमी घटकर 18 रह गई है। सौराष्ट्र और कच्छ में सामान्य से 61% अधिक वर्षा हो चुकी है।
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान गुजरात के कई जिलों में भारी वर्षा हुई बड़ौदा, सूरत, केशोद, पोरबंदर, द्वारका तथा ओखा में भारी वर्षा हुई। दीव में भी 135 मिलीमीटर की भारी वर्षा हुई।
इस समय एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कच्छ के ऊपर बना हुआ है जो अभी और अधिक सशक्त हो सकता है। इसके प्रभाव से गुजरात में 21 अगस्त तक अच्छी वर्षा जारी रह सकती है। 17 और 18 अगस्त को गुजरात के उत्तरी जिलों में भी भारी वर्षा की संभावना है। उस दौरान इडार, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, भुज तथा नलिया आदि जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। सप्ताह के आखिर तक पूर्वी गुजरात में भी बारिश के आंकड़े सामान्य से ऊपर पहुँच सकते हैं।