लूणकरणसर और श्री डूंगरगढ में मिले कोरोना पॉजिटीव
अभी आई 30 पॉजिटीव की लिस्ट में बीकानेर के अलावा डूंगरगढ और लूणकरणसर में मिले। हनुमान हत्था, जोशीवाड़ा, सर्वोदय बस्ती, देशनोक, मिल्ट्री ऐरिया, रेलवे बीकानेर, सुथारों का मोहल्ला गंगाशहर, गोपेश्वर बस्ती, सुदर्शना नगर, देव नगर जयपुर रोड, छोटा रानीसर बास, व्यास कॉलोनी, मौसम विभाग के सामने, लालीमाई बगेची, बिन्नाणी चौक, डागा चौक, मुरलीधर कॉलोनी, बिस्सों का चौक, चौखुंटी क्षेत्र, शीतला गेट, श्रीडूंगरगढ़ कालू बास से तीन पॉजीटिव, लूणकरणसर वार्ड नंबर 36, डॉ. धनपतराय मार्ग व मूंधड़ों का चौक क्षेत्र से है।